बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़23 जून 2021 ) वन विभाग द्वारा आज सकरी स्थित वन चेतना केन्द्र में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत् एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में इस योजना के तहत् कृषि वानिकी को प्रोत्साहन, किसानों, पंचायतों तथा वन प्रबंधन समितियों की आय बढ़ाने के लिए किये जा रहे प्रावधानों की जानकारी दी गई। कार्यशाला में कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर भी शामिल हुए।
कार्यशाला में जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के साथ भी जोड़ा गया है। जिन किसानों ने खरीफ वर्ष 2020-21 में धान की फसल ली है, यदि वे धान की फसल के बदले अपने खेतों में वृक्षारोपण करते हैं, तो आगामी 3 वर्षों तक प्रतिवर्ष 10 हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। ग्राम पंचायतों के पास उपलब्ध राशि से यदि वाणिज्यिक वृक्षारोपण किया जाता है तो एक वर्ष बाद सफल वृक्षारोपण की दशा में संबंधित ग्राम पंचायतों को 10 हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। इससे पंचायतों की आय में वृद्धि होगी। इसी प्रकार संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के पास उपलब्ध राशियों से यदि वाणिज्यिक आधार पर राजस्व भूमि पर वृक्षारोपण किया जाता है, तो पंचायत की तरह ही संबंधित समिति को एक वर्ष बाद 10 हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। कार्यशाला में जानकारी दी गई कि इस योजना से कृषि वानिकी को प्रोत्साहन मिलेगा। किसानों की आय में वृक्षारोपण के माध्यम से वृद्धि होगी। बड़े पैमाने पर रोजगार भी सृजित होगा। योजना के तहत् गैर वनीय क्षेत्रों में इमारती, गैर इमारती, फलदार वृक्ष, बांस, अन्य लघु वन उपज एवं औषधीय पौधों का वृह्द पैमाने पर रोपण किया जायेगा।
कार्यशाला में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हैरिस एस., वन मण्डलाधिकारी श्री कुमार निशांत, उद्यानिकी विभाग के उप संचालक, वन विभाग के एसडीओ, रेंजर, वन प्रबंधन समिति के सदस्य सहित अन्य प्रतिभागी सम्मिलित हुए।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप