(अनिल रतेरिया वरिष्ठ पत्रकार)
रायगढ़ । माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं टैक्सटाइल मिनिस्टर श्रीमती स्मृति ईरानी जी द्वारा एवं कई राष्ट्रीय संस्थानों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता टॉय कैथॅन 2021 जिसका लक्ष्य भारत में भारत की संस्कृति के ऊपर आधारित खिलौनों और खिलौना उद्योग को बढ़ावा देना है इस प्रतियोगिता में देश भर से 105000 बच्चों ने भाग लिया था जिसमें से खरसिया के संजय अग्रवाल के पुत्र आकर्षण अग्रवाल भी प्रतियोगी थे और बड़ी मेहनत के बाद वह ग्रैंड फिनाले के लिए पहुंचे थे और फिनाले राउंड में दुनिया भर के बच्चों को टक्कर देते हुए अपनी मेहनत और लगन से पूरे भारत में जो प्रॉब्लम स्टेटमेंट उनको दी गई थी उसमें अव्वल दर्जा हासिल करते हुए ना केवल खरसिया का बल्कि छत्तीसगढ़ का भी नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है !

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief