जलभराव से निपटने नाले सफाई हेतु वार्ड क्षेत्र में मुस्तैद रहे सफाई दरोगा-महापौर

स्वच्छ्ता दीदी माह के माह ले यूजर चार्ज-कमल पटेल

डेंगू बचाव के लिये बन रही जनजागरूकता योजना-डॉ राकेश वर्मा

रायगढ़ । नगर निगम की महापौर जानकी काट्जू एवं आयुक्त एस जयवर्धन ने निगम सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग और वाहन विभाग की संयुक्त बैठक ली।जिसमे एम आई सी सदस्य,पार्षदगण,और निगम के अधिकारी कर्मचारी समेत स्वास्थ्य विभाग से सी पी एम डॉ राकेश वर्मा भी उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम नगर निगम आयुक्त और महापौर ने जलभराव क्षेत्रो में नाला सफाई की जानकारी ली,जिसे स्वास्थ्य विभाग के सफाई दरोगा सुपरवाइजर से स्थल की वास्तविक समस्या पूछकर उसका समाधान करने निर्देशित किया गया,वही उनसे डेंगू बचाव की तैयारी हेतु ब्लीचिंग पाउडर मेलाथियान पाउडर,लिक्विड ,टेमीफास्ट आदि के छिड़काव के लिये निर्देश दिए,साथ ही वाहन विभाग से वर्तमान में कितनी गाड़ियां चल रही है,पोकलेन को कहाँ कहाँ लगाया जा रहा है सूचीबद्ध जानकारी देने कहा गया,वही उपस्थित स्वछता सुपरवाइजर दीदीयो से यूजर चार्ज कामर्सियल एवं रेसिडेंशियल प्रोग्रेस रिपोर्ट लेकर उनके सेंटर की समस्याओं की जानकारी लिए जिसमे गिला और सूखा कचरे के सेग्रिगेशन की परेशानी को बताया गया सम्बंधित अधिकारी को निराकरण करने कहा गया साथ ही उन्होंने कहा कि तय लक्ष्य के अनुरूप टैक्स एवं यूजर चार्ज वसूली करने निर्देशित किया। आयुक्त ने वार्ड में वसूली के लिए बेहतर प्रदर्शन करने के साथ लोगों को यूजर चार्ज देने संबंधित जन जागरूकता लाने प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए।
महापौर जानकी काटजू ने बताया कि आज नगर निगम सभाकक्ष में जलभराव की समस्या डेंगू की समस्या और यूजर चार्ज के लिए बैठक आहूत की गई जिसमें सुपरवाइजर सफाई दरोगा को जल भराव क्षेत्र में विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने निर्देशित किया गया ताकि आने वाले बारिश में शहरवासियों को परेशानी ना हो बीते वर्ष डेंगू के कुछ मरीज मिले थे जिसके तैयारी के लिए उपयुक्त उपाय करने निर्देश दिए गए, साथ ही स्वच्छता दीदीयों को यूजर चार्ज बढ़ाने एवं गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग देने हेतु वार्ड वासियों को जागरूक करने कहा गया है।
एमआईसी सदस्य एवं स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल ने बताया कि आज के बैठक में विशेष रूप से सफाई व्यवस्था हेतु जिन क्षेत्रों में बारिश के दिनों में जलभराव होते हैं उनके नाम स्थल एवं नालो की सफाई पूरी तरह से कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया वर्तमान में दो पोकलेन से नालों की सफाई की जा रही है जो कुछ प्रतिशत ही बची है बरसात के पूर्व यदि हुए भी हो जाते हैं तो आने वाले समय में शहर वासियों को जलभराव की परेशानी नहीं होगी वहीं सफाई कार्य में लगे वाहनों की भी जानकारी ली गई साथ ही बरसात के दिनों में विशेष रुप से डेंगू की समस्या होती है जिसके लिए सफाई दरोगा एवं सुपरवाइजर को वार्ड में मिलाथियान पाउडर टेमी फास्ट एवं ब्लीचिंग अली के छिड़काव के लिए निर्देशित किया गया साथ ही वार्ड वासियों को घर में रखे गमले टायर आदि के पानियों को खाली कर जागरूक करने भी कहा वहीं उपस्थित स्वच्छता दीदियों को गीला एवं सूखा कचरा एग्रीगेशन तथा यूजर चार्ज की वसूली समय पर करने कहा गया है।
एम आई सी सदस्य एवं वाहन प्रभारी संजय देवांगन ने कहा कि वर्तमान समय में जो समस्या होती है वह है जलभरावव कि जिसमे निजात पाने के लिये सफाई कर्मियों को 8 के बजाय 9 घंटे कार्य करने चाहिए।वही उन्होंने बताया कि नाली य्या नाला की सफाई के बाद निकले हुए मलमा को अनिवार्य रूप से हटाए निहि तो उस सफाई का कोई औचित्य नही है,सफाई कार्य में लगे वाहनों की आवक जावक लॉगबुक मेंटेन जरूर होने चाहिए जिससे पता चले कि कौन सी गाड़ी किस वार्ड में कितने बजे पहुची और कितने बजे वापस आई ताकि उससे दूसरे स्थान का भी सफाई कराया जा सके।
सी पी एम डॉ वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग,आंगनबाड़ी एवं निगम के सँयुक्त पप्रयास से बरसात के दिनों में होने वाली बीमारी डेंगू के लिये जनजागरूकता के उपाय किये जा रहे है,कलेक्टर सर के निर्देशन में दवाओं का छिड़काव,डेंगू की सूची चस्पा कर जानकारी इकठ्ठा करना,मच्छरदानी का प्रयोग ,घर के गमलों,टायर खुले बर्तन आदि के जमे क्लीन पानी को सफाई आदि का प्रचार प्रसार करने दिशा निर्देश दिया गया है।