रायगढ़ (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) -भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेतृत्व में धर्मातरण के विरुद्ध पुरे प्रदेश में सड़क की लड़ाई प्रारंभ की गई है प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा के निर्देष पर आज रायगढ़ जिले में सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने धर्मातरण के विरुद्ध पदयात्रा करी। युथ आईकान ओ.पी. चौधरी, जिला भाजपा के उर्जावान अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, राष्ट्रीय मंत्री युवा मोर्चा रवि भगत, जिला भाजपा के महामंत्री अरुणधर दीवान, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक, युवा मोर्चा के जिला प्रभारी अजय जवाहर नायक के नेतृत्व में पदयात्रा कांशीराम चौक से प्रारंभ होकर कबीर चौक, जुटमील होते हुये ओवर ब्रिज, सुभाष चौक से गौरीषंकर मंदिर चौक इतवारी बाजार रोड गोपी टॉकिज रोड से हेमु कालोनी चौक, चक्रपथ होते हुये कलेक्ट्रेड पहॅुचकर समाप्त हुई, जहॉ प्रदेष के मुखिया भूपेष बघेल के नाम पर कलेक्टर रायगढ़ को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है छत्तीसगढ़ में बीते ढाई वर्षो से लगातार भ्रम फैला कर, प्रलोभन देकर और दबाव बनाकर धर्मातरण की जानकारियों लगातार सामने आ रही है। बीते दिनों बस्तर क्षेत्र के पुलिस के आला अधिकारी द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को धर्मातरण के विषय में लिखा गया पत्र प्रदेष में हो रहे धर्मातरण को प्रमाणित करता है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा धर्मातरण को लेकर कानून का हवाला दिया जाना और कानून े रखवाले द्वारा धर्मातरण को लेकर लिखे गये पत्र को गंभीरता से नही लेना दुर्भाग्यपूर्ण ही नही अपितु संदेहो को जन्म देने वाला है। धर्मातरण को लेकर संविधान में व्यापक प्रावधान है और जो संविधान धर्म परिर्वतन का अधिकार प्रदान करता है वही संविधान जबरदस्ती, दबावपूर्वक और भ्रम फैला कर प्रलोभन देकर धर्मातरण के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही का भी अधिकार देता है, ऐसे में प्रदेष सरकार कानून का हवाला देकर अपने जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकती। भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ में लगातार बड़ रहे धर्मातरण के मामलो में प्रदेष सरकार से गंभीरता बरतने एवं पुलिस के आला अधिकारी द्वारा लिखे गये पत्र को संज्ञान में लेते हुय निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग करता है साथ ही प्रदेष में दबावपूर्वक, भ्रम फैलाकर प्रलोभन देकर धर्मातरण की गतिविधियों में रोक लगाने की मांग करता है। चंगाई सभा को प्रतिबंध किया जाये, सरकारी जमीनो पर अवैध चर्च निर्माण पर रोक लगाई जाये। आज के कार्यक्रम में गुरुपाल सिंह भल्ला, विवेकरंजन सिन्हा, आषिष ताम्रकार, चंद्रप्रकाष पाण्डेय, मुकेष जैन, शक्ति अग्रवाल, सरबजीत सिंह सोनी, दीनानाथ खुंटे, जैनेष्वर मिश्रा, प्रदीप श्रृंगी, मोहन कुर्रे, राजेष बेहरा, सुरज शर्मा, श्रीमती गोपिका गुप्ता, श्रीमती शीला तिवारी, श्रीमती पुनम सोलंकी, श्रीमती लक्ष्मी वैष्णव, श्रीमती लक्ष्मी विष्वास, श्रीमती शकुंतला रतेरिया, अंकिता चौधरी, सुमीत शर्मा, हरिनाथ खुंटे, नवलकिषोर कनेर, विजय डनसेना, पुनम चौहान, प्रदीप राठौर, राजा गुप्ता, जगन्नाथ प्रधान, प्रषांत कुमार सिंह, अमरदीप जटाल, भोजराम पटेल, अतुल शर्मा, ओंकार तिवारी, प्रमोद गुप्ता, शषिकांत शर्मा, अभय अग्रवाल, रामजाने भारद्वाज, अंकित मिश्रा, अजित शर्मा, कमलेष नायडु, विकास केषरवानी, रामकृष्ण तिवारी, पिताम्बर मोहन, जगेष्वर सिदार, पुजा चौबे, शांता भगत, श्रीमती स्नेहलता सिदार, श्रीमती नवधा परदेषी मिरी, मितेष शर्मा, शैलेष माली, उजागर चौहान, पितेष बेहरा, संतोष यादव, उमेष विष्वकर्मा, पुरंदर लाल जोल्हे, रविन्द्र गबेल, पवन कुमार पटेल, गजेन्द्र यादव, प्रदीप पटेल, निकुंज शर्मा, रितेष शर्मा, ऐष अग्रवाल, सतनाम सिंह, आकाश शर्मा, अंकुर गोरख, अभिलाष कछुवाहा, अक्षय गुप्ता, निषांत सिंह, हेमकांत साहू, कुदन दिवान, तरनजीत सिंह रजा, नरेष पटेल, प्रगति पटेल, मनोरमा चौहान, चंद्रकांती मांझी, संगीता उरांव, निर्मला महंत, सीमा सिंह, मलय शर्मा, अमन शर्मा, सुनील चौहान, शषीभुषण पटेल, गगन सिंह राजपुत, ओंकार राठिया, अमर अग्रवाल, षिवप्रसाद भगत, धर्मव्रत बरुआ, दिपक साहू, संजय चौधरी, संजीव शर्मा, दिनेष पटेल, रजत गुप्ता, राजकिषोर पाणिग्राही, छबि पटेल, गगन ठाकुर, सिरोत्तम चौहान, विष्वनाथ बेहरा, रिषी बेहरा, रितेष गुप्ता,मनोज निषाद, शिवकांशी,
शिवम आचार्य, राजेश प्रसाद, विक्रम पटेल,
आशीष शर्मा, रवि शर्मा, मनोज गुप्ता, देवेन्द्र प्रताप सिंह, निरंजन साहू, गुलाब चौहान, छत्रपाल सिदार, डोलनारायण नायक, केदार नायक, दीपक गुप्ता सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बजरंग दल एवं दुर्गावाहिनी के कार्यकर्ताओ की सहयोग रही है। आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महामंत्री सुरज शर्मा एवं राजेश बेहरा ने सभी कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया।