रायगढ।थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 11/08/2021 को सहायक उपनिरीक्षक आशिक रात्रे, आरक्षक भगवती प्रसाद रत्नाकर, विद्याधर सिदार, कल्याण सिंह द्वारा जिंदल पार्क पूंजीपथरा के पास नाकेबंदी कर *ट्रक क्रमांक UP-36 T-0489* को पकड़ा गया । पुलिस को सूचना मिली थी कि रायगढ़ की ओर से पूंजीपथरा जिंदल पार्क की ओर जा रही UP पासिंग ट्रक में अवैध कबाड़ लोड़ है । पूंजीपथरा स्टाफ द्वारा ट्रक के चालक मोहम्मद बादशाह को ट्रक में लोड़ अवैध कबाड़ जिसमें मशीनरी पार्ट्स, पाइप, लोहे के एंगल का टुकड़ा के संबंध में कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया । चालक मोहम्मद बादशाह वाहन में लोड़ कबाड़ के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया जिससे चोरी का माल होने के संदेह पर ट्रक का धर्म कांटा में वजन कराया गया जिसमें *22 टन कबाड़ कीमती ₹6,60,000* का लोड़ था । आरोपी *मो. बादशाह पिता स्वर्गीय मो. जोहर उम्र 36 साल निवासी हिंदुस्तान लॉन्ड्री धमधा थाना बृजराजनगर जिला झाड़सुगुड़ा उड़ीसा* से *अवैध कबाड़ व वाहन ट्रक जुमला ₹16,60,000* की जब्ती कर वाहन को थाना परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया है । वाहन चालक के विरुद्ध इस्तगासा धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा है ।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर