बिलासपुर /कोरिया: (अमित मिश्रा वायरलेस न्यूज़) छत्तीसगढ़ में नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ( NTCA ) की तकनीकी समिति ने गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व को मंजूरी दे दी है । जल्दी ही इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी । बाघों के संरक्षण के लिए कोरिया जिले में स्थित गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व बनाने के प्रयास पिछले सात साल से चल रहे हैं ।

सरकार ने 2019 में इसका प्रस्ताव पारित किया था। लेकिन , इसका स्पष्ट खाका तब भी तैयार नहीं था । इस साल 21 जून को हुई र वन्य जीव बोर्ड की बैठक में गुरु घांसीदास टाइगर रिजर्व का पूरा क्षेत्रफल और नक्शा पेश किया गया । इसका क्षेत्रफल 2 हजार 829 वर्ग किलोमीटर तय किया गया है । इसके कोर एरिया में 2 हजार 49 वर्ग किलोमीटर तथा बफर एरिया में 780 वर्ग किलोमीटर का जंगल होगा । बोर्ड की मंजूरी के बाद वन विभाग ने यह प्रस्ताव NTCA को भेज दिया ।
अब NTCA की तकनीकी समिति ने परीक्षण के बाद इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है । वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया , एक अधिसूचना के बाद टाइगर रिजर्व अस्तित्व में आ जाएगा ।