बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) बिलासपुर में फिर पकड़ा अपहरण के मामले में पुलिस थाना पामगढ़ के वांछित अभियुक्त को
घटना इस प्रकार है की दिनांक 04.09.2021 को समय लगभग 11:25 बजे रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर पोस्ट प्रभारी श्री भास्कर सोनी को पुलिस थाना पामग़ढ़ द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति नाम प्रेम सिंह, उम्र 35 वर्ष, पिता स्व फदाली सिंह राजपूत चौहान, पता ग्राम भरथला, थाना पटेरा, जिला दमोह, म.प्र. जो थाना पामगढ़ के अपराध क्रमांक 363/21, धारा 363 भा.द.वि. का संदेही है, तथा मोबाईल काल लोकेसन के आधार पर बिलासपुर स्टेशन के आसपास होना बताया गया । उक्त सूचना पर पोस्ट प्रभारी के नेतृत्व में स.उ.नि. एस. आर. बघेल एवं स.उ.नि. एस. के. बोस के द्वारा रेलवे स्टेशन बिलासपुर में खोजबीन तथा पतासाजी करने पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति को प्लेटफार्म नम्बर 1 में बैठा पकडकर बिलासपुर पोस्ट लाया गया । इसकी सूचना पामगढ़ थाना को दी गई । जिस पर थाना पामगढ़ से करीबन 15ः45 बजे स.उ.नि. बी. एस. लकड़ा, आरक्षक 102 सुन्दर अन्नत बिलासपुर पोस्ट आये, और उक्त संदिग्ध की पहचान किया । जिन्हें उक्त मामले के संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु सुपूर्द किया गया ।