रायगढ (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) आरपीएफ पोस्ट रायगढ ने मंडल सुरक्षा आयुक्त के दिशा निर्देश का पालन करते हुए कोविड 19 के प्रोटोकॉल ध्यान रखते हुए रेल्वे स्टेशन में विशेष अभियान चलाया एवं रेल्वे एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
इस सबंध में आरपपीएफ पोस्ट रायगढ के प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने बताया कि मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के दिशा निर्देश मिलते ही रायगढ रेल्वे स्टेशन में दिनांक 11अगस्त 2021 से 5 सितंबर 2021 तक विशेष अभियान चलाकर 139 व्यक्तियों पर रेल्वे एक्ट की प्रतिबंधित धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की गई । सभी मामलों को माननीय विशेष रेल्वे न्यायालय बिलासपुर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार्यवाही में राजेश वर्मा निरीक्षक के नेतृत्व में रायगढ आर पी एफ के अधिकारी और बल सदस्य सम्मिलित रहे ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief