बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) रेसुब/पोस्ट/बिलासपुर सह.उप.नि.एस.एल.बघेल को सूचना मिला कि गाड़ी संख्या 08228 एनाकुलम बिलासपुर एक्सप्रेस के कोच नं ए/2 के बर्थ नं. 49, 50 मे एक काले रंग का लेपटोप बैग छूटा हुआ है । सूचना पर सउनि.एस.एल.बघेल प्लेटफार्म डयुटी में तैनात आरक्षक डी.के.कुम्भकार को उक्त गाडी के बर्थ नं 49, 50 को अटेण्ड करने को आदेशित किया, अटेंड करने पर उक्त बर्थ मे एकं काले रंग का लेपटोप बैग मिला जिसे आरक्षक डी.के.कुम्भकार द्वारा रेसुब/पोस्ट/बिलासपुर लाकर रोजनामचा डयुटी मे तैनात म.आ.सोनिया साहु केा सही सलामत जमा किया एवं उक्त पिड़ित यात्री को लेपटोप बैग मिलने की सुचना दी गई ।
आज दिनांक 10.09.2021 को समय 10.30 बजे एक व्यक्ति पोस्ट मे आया एवं बताया उसका नाम विकास जीवनानी पिता श्री टीकमदास जीवनानी उम्र 31 साल निवासी हेमुनगर वार्ड नं 21 थाना तोरवा जिला बिलासपुर छ.ग, मोबाईल नं 9200665052 है और बताया की वह गाडी संख्या 08228 एनाकुलम बिलासपुर एक्सप्रेस से काटपडी से बिलासपुर तक पीएनआर नं 4529597071 कोच नं ए/2 के बर्थ नं 31, 33 पर परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे बिलासपुर पहंूचने के पहले अपना सामन को बर्थ नं. 49, 50 मे रख कर बाथरूम चला गया वापस आने पर गाड़ी प्लेटफार्म नं. 08 मे पहंूच चूकी थी अपना सामान उतार कर घर चला गया वहां याद आया कि मै अपना काल रंग का लेपटाप बैग बर्थ नं. 49, 50 मे ही छोड दिया तत्काल जिसकी सूचना रे.सु.ब.पोस्ट बिलासपुर को दिया था । बैग के अन्दर एक आई-बेल कम्पनी का लेपटोप जिसकी कीमत लगभग 18000 रू, लेपटोप चार्जर, दो मोबाईल चार्जर, दवाई था बैग की कुल कीमत लगभग 20000 रू है । उक्त पिड़ित व्यक्ति का पहचान बाद सहायक उप निरीक्षक एफ.आर.यादव द्वारा काले रंग का लैपटाप बैग को सही सुपुर्द किया गया।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.12.04मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से की सौजन्य मुलाकात* *बस्तर ओलंपिक और पुलिस अवार्ड कार्यक्रम में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह*
- छत्तीसगढ़2024.12.04केएसटीपीपी कोरबा : सीआईएसएफ ने मिलेट्स उत्पाद को बढ़ावा देने हेतु मिलेट्स मेले का आयोजन किया
- Uncategorized2024.12.04वर्ष 23-24 वित्तीय वर्ष मे तिलैइपल्ली कोयला खान से ही 7.1 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया , उत्पादन में 14 प्रतिशत कि बढ़ोतरी हुई , खदान से 10,5 मिलियन टन का लछ्य रखा
- Uncategorized2024.12.04*साइबर अपराध आज के समय की सबसे बड़ी चुनौती, जिसे रोकने के लिए जागरूकता और तकनीकी दक्षता का होना आवश्यक – मुख्यमंत्री श्री साय*