जशपुर (सुनीता गुप्ता वायरलेस नवस) :-संसदीय सचिव यूडी मिंज के द्वारा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के भर्ती में अनियमितता की शिकायत करने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद आज शाम अम्बिकापुर से संयुक्त संचालक जशपुर पहुंचे और दस्तावेजों की जाँच शुरू कर दी है।
संयुक्त संचालक के. कुमार ने बताया कि जशपुर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के भर्ती में अनियमितता की शिकायत जनप्रतिनिधियों के द्वारा की गई है मुझे उच्चाधिकारियो ने मामले की जाँच कर रिपोर्ट देने को कहा है।उन्होंने बताया कि जशपुर जिले के 7 स्वामी आत्मानंद स्कूल से जुड़े हुए दस्तावेजों और प्रक्रिया की जांच की जाएगी और परीक्षण उपरांत कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की भी शिकायत है कि चयन प्रक्रिया गलत है और पक्षपात किया जा रहा इसे निरस्त किया जाना चाहिए और योग्य उम्मीदवारों को मौका मिलना चाहिए।ज्ञात हो कि कल संसदीय सचिव श्री यूडी मिंज के द्वारा इसमें भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता की उठाई थी जिसके बाद आज जांच शुरू किया गया है।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.12.04मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से की सौजन्य मुलाकात* *बस्तर ओलंपिक और पुलिस अवार्ड कार्यक्रम में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह*
- छत्तीसगढ़2024.12.04केएसटीपीपी कोरबा : सीआईएसएफ ने मिलेट्स उत्पाद को बढ़ावा देने हेतु मिलेट्स मेले का आयोजन किया
- Uncategorized2024.12.04वर्ष 23-24 वित्तीय वर्ष मे तिलैइपल्ली कोयला खान से ही 7.1 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया , उत्पादन में 14 प्रतिशत कि बढ़ोतरी हुई , खदान से 10,5 मिलियन टन का लछ्य रखा
- Uncategorized2024.12.04*साइबर अपराध आज के समय की सबसे बड़ी चुनौती, जिसे रोकने के लिए जागरूकता और तकनीकी दक्षता का होना आवश्यक – मुख्यमंत्री श्री साय*