जशपुर (सुनीता गुप्ता वायरलेस नवस) :-संसदीय सचिव यूडी मिंज के द्वारा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के भर्ती में अनियमितता की शिकायत करने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद आज शाम अम्बिकापुर से संयुक्त संचालक जशपुर पहुंचे और दस्तावेजों की जाँच शुरू कर दी है।
संयुक्त संचालक के. कुमार ने बताया कि जशपुर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के भर्ती में अनियमितता की शिकायत जनप्रतिनिधियों के द्वारा की गई है मुझे उच्चाधिकारियो ने मामले की जाँच कर रिपोर्ट देने को कहा है।उन्होंने बताया कि जशपुर जिले के 7 स्वामी आत्मानंद स्कूल से जुड़े हुए दस्तावेजों और प्रक्रिया की जांच की जाएगी और परीक्षण उपरांत कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की भी शिकायत है कि चयन प्रक्रिया गलत है और पक्षपात किया जा रहा इसे निरस्त किया जाना चाहिए और योग्य उम्मीदवारों को मौका मिलना चाहिए।ज्ञात हो कि कल संसदीय सचिव श्री यूडी मिंज के द्वारा इसमें भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता की उठाई थी जिसके बाद आज जांच शुरू किया गया है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries