नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने शहर और प्रदेश वासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) नगर विधायक शैलेष पाण्डेय के वेयर हाउस रोड स्थित शासकीय कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री गणेश की मूर्ति स्थापित की और आरती की गयी। नगर विधायक शैलेष पांडेय ने गणेश चतुर्थी की शहर एवं प्रदेश वासियों को बधाई दी और शासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पर्व मनाने की अपील की।

इस दौरान श्रीमती ऋतु शैलेष पांडेय, कांग्रेस नेता पंकज सिंह, एल्डरमैन शैलेंद्र जयसवाल, पार्षद भरत कश्यप, रामाशंकर बघेल, अखिलेश बंटी गुप्ता, सुबोध केसरी, श्याम लाल चंदानी, काशी रात्रे, सुभाष ठाकुर, श्रीमती आशा सिंह श्रीमती अनु पांडेय, सुदेश दुबे, मोती थावरानी, विक्की आहूजा, अर्जुन सिंह, जहूर अली, बिट्टू बाजपेयी, आशिष मोनू अवस्थी, अजय काले, मनीराम साहू, भरत जुरीयानी, कप्तान खान, संतोष अग्रवाल, शाश्वत तिवारी, संकल्प, आयुष ठाकुर, रेहान रजा, अमृतांश शुक्ला, रिंकू छाबड़ा, अलीम खान, मल्लू पंत, शुभम पानीकर, करम गोरख, उमेश वर्मा, दिनेश सिरिया, लल्ला सोनी, अंकित गौरहा, अमीन मुगल, आदर्श पवार सहित अन्य लोग उपस्थित थे

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief