(रिपोर्ट पुष्पेन्द्र श्रीवास वायरलेस न्यूज़)। ।। कोरबा हसदेव बांगो बांध में पानी की आवक कम होने से बाढ़ का खतरा तो टल गया, लेकिन पर्यटन केंद्र बुका पानी से घिर कर टापू बन गया। ग्लास हाउस, गार्डन पानी में डूब चूका है। इसकी वजह से पर्यटकों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। बिजली कनेक्शन को भी काट दिया गया है, ताकि करंट ना फैले।

पहली बार बांगो में पानी का भराव 97.40 प्रतिशत तक पहुंच गया है। पानी का भराव 90 प्रतिशत नहीं आएगा, तब तक बुका को पर्यटकों के लिए बंद रखा जाएगा। जिले के प्रमुख पर्यटन केंद्रों में बुका भी शामिल है। साथ ही सतरेंगा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराने पर काम चल रहा है। दोनों ही पर्यटन केंद्र बांगो के डुबान के किनारे ही बने हैं। बुका का निर्माण जब 15 साल पहले कराया गया था। उस समय पानी का भराव 90 प्रतिशत से अधिक नहीं होता था। बांध का जलस्तर बढ़ने की वजह से ग्लास हाउस में भी पानी भर गया। गार्डन अभी भी डूबा हुआ है। पुराने रेस्ट हाउस के मुख्य गेट तक पानी भरा हुआ है। मड हाउस जाने वाले मार्ग पर भी पानी भरा हुआ है। अभी वहां देखरेख करने वाले कर्मचारी ही रह रहे हैं।

सतरेंगा के कॉटेज किनारे पहुंचा पानी

बांध का जलस्तर बढ़ने का असर सतरेंगा पर पड़ने लगा है। हालांकि पानी भराव देख रिटर्निंग वॉल का निर्माण कराया है, लेकिन उसके किनारे तक पानी का भराव हो गया है। बारिश का समय होने से अभी मोटर बोट बंद है। जो टापू पहले दिखते थे, वे अब पानी में डूबे हुए हैं।वहीं पानी की आवक कम होने से एक गेट बंद कर दिया गया है।
बता दें कि आज की स्थिति में बांगो बांध का जलस्तर 359 .23 मीटर दर्ज किया गया है। पानी का भराव 2819.03 मिलियन घन मीटर है, जो कुल भराव का 97.40 प्रतिशत है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief