( वायरलेस न्यूज़ रिपोर्टर पुष्पेन्द्र श्रीवास ) कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्रांतर्गत सेक्टर 5 के आवास क्रमांक 101 में रहने वाली प्रमिला ने अपने लगभग 3 साल के बेटे सात्विक राव को सिर्फ इसलिए जमीन पर पटक दिया क्योंकि वह बार-बार दूध पीने के लिए जिद कर रहा था। घटना के बाद घरवालों ने सात्विक को जमीन पर पड़ा देखा तो उठाकर अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

इधर इस घटना के संंबंध में बालको थाना का प्रभार देख रहे एएसआई जितेन्द्र यादव से जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा कि जितना मीडिया में चल रहा है उतना ही मुझे पता है। सीएसपी साहब जानकारी देंगे, अभी मृतक के घर वालों का बयान लिया जा रहा है। पूरी जांच के बाद ही कुछ बता पाउंगा। कोरबा सीएसपी योगेश साहू ने बताया कि अस्पताल के मेमो पर मर्ग कायम कर कार्यवाही की गई है। परिजनों का कथन लिया जा रहा है। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बच्चे के सिर पर चोट है।
पुलिस के द्वारा दी जा रही आधी-अधूरी जानकारी के बीच खबर है कि बच्चे की मां प्रमिला की मानसिक स्थिति 2014 से ठीक नहीं है और उसका ईलाज कराया जा रहा है। खबर यह भी है कि उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है लेकिन अधिकृत तौर पर जानकारी देने से परहेज किया जा रहा है

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief