ओम प्रकाश उदासी सर्वसम्मति से सिंधी समाज के अध्यक्ष चुने गये

रायगढ़। (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) सिंधी समाज चक्रधर नगर के द्वारा सिंधी कालोनी स्थित सिंधु भवन में शाम 6बजे सामाजिक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सिंधी समाज के द्वारा सर्वसम्मति से श्री ओम प्रकाश उदासी जी को सिंधी समाज चक्रधर नगर का अध्यक्ष चुन लिया गया। श्री ओम प्रकाश उदासी जी को सिंधी समाज का अध्यक्ष चुने जाने पर समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री उधम भोजवानी, श्री नंदलाल मोटवानी, श्री घनश्यामआहूजा, इंदर पोपटवानी,संतोष वाधवानी ,गोपाल जयसिंह तथा समाज अनेक गणमान्य लोगो ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओ के साथ बधाईयां दी है।