पाली (वायरलेस न्यूज़) श्रीमती रानी सोनकर , शशिकान्त सोनकर (एडवोकेट छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर) श्रीकान्त सोनकर (पूर्व उपाध्यक्ष कृषि उपज मण्डी समिति कटघोरा) दीपक सोनकर ( जिला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा) विनय सोनकर (उपाध्यक्ष नगर पंचायत-पाली) प्रवीण सोनकर (स्वास्थ्य विभाग) की माता जी हैं, वे पोते पोतियों सहित भरा-पूरा परिवार बिलखता छोड गई
पाली नगर के प्रतिष्ठित सोनकर परिवार की माता स्व- श्रीमती रानी सोनकर जी का तेरहवीं कार्यक्रम दिनांक 12.10.2021 दिन मंगलवार को सम्पन्न होगा
जिन किसी स्नेहीजनों को निमंत्रण पत्र प्राप्त नहीं हुआ हो वे कृपया इस समाचार को ही निमंत्रण पत्र के रूप में स्वीकार कर उपस्थित होने का कष्ट करेंगे,,,,
कार्यक्रम स्थल:- सोनकर निवास , गायत्री मंदिर के सामने,केराझरिया रोड पाली , जिला-कोरबा (छत्तीसगढ़)