बिलासपुर।(वायरलेस न्यूज़) रंगोली से घर के आंगन की शोभा बढती है। उक्त उद्गार भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने वार्ड क्र.69 के न्यू कंस्ट्रक्शन कॉलोनी के शिव मंदिर में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता के पुरूस्कार वितरण के दौरान कही। श्री अग्रवाल ने कहा कि देश में मनाए जाने वाले हर पर्वो एवं त्योहारों के अवसर पर हर व्यक्ति अपने-अपने घरों के आंगन पर रंग बिरंगे रंगोली से तरह-तरह के डिजाईन फूल आदि बनाते है जिससे कि घरों में शोभा भी बढती है। इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में रंगोली के प्रति उत्साह बढता है। श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर आयोजन समिति के सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनायें दी तथा रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरूस्कार वितरण कर उन्हें बधाई दी।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, निखिल केशरवानी, संदीप दास, आर राजेश्वर राव, अनिल उरॉव, दिलीपनारायण डीएन, मीना उरॉव, गोविंद राव, महेश राव, आनंद देवेश, कोटा रवि, निक्की, दीपक, अमर, नंदुराम, शंकर, टिप्पू, चिंदू शर्मा, टेटू, अरविंद, शुभम सान्तो, झन्नू, मनीष दुबे, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief