हॉटल से 04 नग हुक्का पॉट की जब्ती, मैनेजर पर कोप्टा एक्ट के तहत कार्रवाई

*रायगढ़* (वायरलेस न्यूज़) । एसपी अभिषेक मीणा द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्र के होटल, बार, रेस्टोरेंट, ढाबा में किसी प्रकार के मादक पदार्थों के बिक्री अथवा पीने की व्यवस्था न हो इसकी जांच कर अवगत कराने निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा होटल, बार, रेस्टोरेंट, ढाबा की जांच कर संचालकों को उनके संस्थानों में मादक पदार्थों की व्यवस्था न करने के सख्त निर्देश दिया गया है । साथ ही मुखबिरों को सक्रिय कर ऐसे अवैधानिक गतिविधियों की सूचना देने निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में आज दिनांक 12/11/2021 की रात्रि करीब 19:30 बजे एडिशनल एसपी लखन पटले को ढिमरापुर रोड स्थित पिंक पर्ल हॉटल में अवैध रूप से हुक्का बार संचालन किए जाने की सूचना मिली । एडिशनल एसपी द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली एवं थाना प्रभारी कोतरारोड़ को तत्काल होटल पिंक पर्ल जाकर तस्दीकी का निर्देश दिया गया । सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर के साथ कोतवाली व कोतरारोड़ थाना की संयुक्त पुलिस पार्टी द्वारा होटल पिंक पर्ल में रेड किया गया, जहां उपस्थित मिले हॉटल मैनेजर जागेश्वर सदावर्ती (उम्र 29 साल) निवासी बड़े नवापारा थाना सरिया से पूछताछ कर हॉटल की सघनता से तलाशी ली गई, जहां 4 नग हुक्का पॉट मिला जिससे तंबाकू की गंध आ रही थी । हुक्का पीने वाले पुलिस की रेड के पहले भाग गए थे। हॉटल मैनेजर को पुलिस टीम द्वारा थाना कोतरारोड़ लाया गया है जिसके विरुद्ध कोप्टा एक्ट 2003 की धारा 4/21, 6/24 के तहत कार्यवाही किया गया है ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief