*रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) । दिनांक 17/11/2021 के रात्रि थाना कोतरारोड़ के कलमीडिपा में एक परिवार के तीन सदस्यों द्वारा मोहल्ले के दो सगे भाईयों को सरकारी भूमि की खरीदी-बिक्री को लेकर उपजे झगड़ा विवाद में हाथ मुक्का और लोहे के तब्बल से मारपीट कर गंभीर चोंट पहुंचाये थे । घटना की सूचना डॉयल 112 को मिलने पर *कोतरारोड़ राइनो* की ईआरवी वाहन मौके पर पहुंची तत्काल आरक्षक कमलेश् यादव व वाहन चालक दोनों आहतों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, अभी दोनों खतरे से बाहर हैं । गंभीर अपराध की सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक चमन सिन्हा द्वारा तीनों आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिए रवाना हुये और तीनों को देर रात उनके ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार कर थाना लाये । दिनांक 17.11.20 21 की रात्रि घटना के संबंध में आहत प्रहलाद श्रीवास (उम्र करीब 48 वर्ष) की पत्नी श्रीमती अरूणा श्रीवास थाना कोतरारोड़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कलमीडिपा का केदार चौहान सरकारी जमीन को इन्हें तथा और भी कई लोगों को बेच दिया है जिस कारण जमीन को खाली करने का इनको तहसील से नोटिस मिला है । दिनांक 17/11/2021 की रात्रि जमीन के सरकारी जमीन के खरीदी-बिक्री को लेकर गांव में मीटिंग हुआ था, मीटिंग में प्रहलाद श्रीवास, केदार चौहान को बोला सबसे पैसा लेकर सरकारी जमीन को बेचे हो, अब हम लोगों को मकान खाली करना पडेगा । तब दोनो में बहस-बाजी होने लगा, इसी बात को लेकर केदार चौहान मेरे खिलाफ बहुत बोलते हो कहकर हत्या करने की धमकी देते हुए अपने घर से लोहे का धारदार तब्बल लेकर आया और प्रहलाद श्रीवास के सिर, गर्दन पर प्राणघातक हमला किया । केदार का भांजा छोटू उर्फ उत्तम और केदार का साला छोटू उर्फ राज चौहान भी आकर प्रहलाद श्रीवास को हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे । बीच बचाव करने आये प्रहलाद के भाई अमित श्रीवास को भी आरोपीगण लोहे के तब्बल से मारे जो उसके गाल में चोट आया है । गांववाले आकर बीच बचाव किये तब तीनों आरोपी भाग गये । डायल 112 को कॉल करने पर मौके पर पहुंची और दोनों आहतों को ईलाज के लिये रायगढ़ अस्पताल लेकर आयी । तीनों आरोपियों के ठिकानों पर थाना प्रभारी कोतरारोड़ रात में ही दबिश देकर गिरफ्तार किया गया । *आरोपी*- (1) केदारनाथ चौहान पिता राम प्रसाद चौहान उम्र 39 साल निवासी कलमीडिपा थाना कोतरारोड़ (2) उत्तम चौहान उर्फ छोटू पिता भीखूराम चौहान उम्र 29 साल निवासी इदरापारा पत्थलगांव थाना पत्थलगांव जिला जशपुर हाल कलमीडिपा थाना कोतरारोड़ (3) राज उर्फ छोटू चौहान पिता इन्द्रजीत चौहान उम्र 19 साल निवासी कलमीडिपा थाना कोतरारोड़ जिला रायगढ़ को थाना कोतरारोड़ के *अप.क्र. 334/2021 धारा 307, 34 IPC* में रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों की पतासाजी और गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक चमन सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक डी.पी. भारद्वाज, सोहन साहू, प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार, आरक्षक महेश पंडा, अभिषेक द्विवेदी, राजेश खांडे, गोविंद पटेल और टिकेश्वर यादव की अहम भूमिक
ा रही है ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप