बिलासपुर। (वायरलेस न्यूज़) रेल्वे जोनल मुख्यालय के बड़े स्टेशनों में बिलासपुर रेल्वे स्टेशन में गणतंत्र दिवस को देखते हुए आरपीएफ बिलासपुर ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने मेटल डिक्टेक्टर और बम निरोधक दस्ते के साथ आरपीएफ चेकिंग अभियान चलाया और

प्लेटफार्म ,पार्सल ऑफिस विश्राम गृह में चेकिंग करती रही । जिसमे कोई संदिग्ध समान नही मिलने से राहत की सांस ली । बिलासपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक भास्कर सोनी ने वायरलेस न्यूज़ को बताया कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ए एन सिन्हा एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के दिशा निर्देश में विगत 23 जनवरी से बिलासपुर स्टेशन में गणतंत्र दिवस को देखते हुए आरपीएफ बिलासपुर ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने मेटल डिक्टेक्टर और बम निरोधक दस्ते के साथ आरपीएफ ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया और प्लेटफार्म ,पार्सल ऑफिस विश्राम गृह में चेकिंग तथा छानबीन करती रही । इस दौरान कोई भी लावारिस या आपत्तिजनक सामग्री नही पाया गया । इस चेकिंग अभियान में यात्रियों का भरपूर सहयोग आरपीएफ टीम को मिला ।