बिलासपुर -(वायरलेस न्यूज़ 26 जनवरी’ 2022) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय सहित सभी मंडलों पर 73वां गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा व परंपरा के अनुसार आज दिनांक 26 जनवरी’ 2022 को मनाया गया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम मुख्यालय परिसर, बिलासपुर में प्रातः 09.00 बजे श्री आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य आतिथ्य में कोविड प्रोटोकॉल के सारे नियमों का पुरी तरह से पालन करते हुए उत्साह पूर्वक आयोजित की गई । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय, बिलासपुर में आज आयोजित 73वां गणतंत्र दिवस समारोह का सीधा प्रसारण यू-ट्यूब लिंक पर किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रेलकर्मी, उनके परिजन व अन्य ऑनलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम का आनंद उठाए । कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री आलोक कुमार, महाप्रबंधक द्वारा मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री अमिय नन्दन सिन्हा की अगुवाई में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । तद्उपरांत उन्होंने रेल सुरक्षा बल के जवानों, सिविल डिफेन्स एवं सेन्टजांस एम्बुलेंस के द्वारा तैयार किये गये आकर्षक परेड का निरीक्षण किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री आलोक कुमार ने अपने सम्बोधन में 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है । यह लोकतांत्रिक व्यवस्था व संविधान के प्रति हमारी आस्था को सुदृढ़ करता है तथा साथ ही देश के प्रति हमारे कर्तव्यों को भी याद कराता है ।
168 वर्षो से भी अधिक समय से भारतीय रेलवे ने निरंतर हमारे देश की एकता, सामाजिक सौहार्द तथा जन सेवाओं को विकसित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है । देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ बनाने में हमारी भूमिका बहूत महत्वपूर्ण व सराहनीय रही है ।
आज सम्पूर्ण विश्व कोरोना की चुनौतियों का सामना कर रहा है । इस माहौल में भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे देश व समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही है । सम्पूर्ण लॉक डाउन के दौरान भी हमारे कर्मवीरों ने रेल परिवहन के माध्यम से देश के कोने-कोने में खाद्यान, पेट्रोलियम तथा अन्य जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति को सुनिश्चित किया । हमनें बिजली की निर्बाध आपूर्ति को बनाए रखने के लिए, ताप बिजलीघरों को लगातार कोयला पहुंचाया । प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल व अस्पतालों में ऑक्सीज़न की जरूरतों को पूरा करने के लिए ऑक्सीज़न एक्सप्रेस चलायीं । इस दौरान हमारे अनेक साथी भी कोरोना से संक्रमित हो गए और उनमें से 247 साथियों ने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपनी जान भी गंवा दी । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अपने इन शहीद कर्मियों के प्रति कृतज्ञ है और इनके प्रति अपने दायित्यों का शत-प्रतिशत पालन करने को प्रतिबद्ध है ।उन्होने आगे कहा कि हमें इस बात पर गर्व है कि माल लदान में हमारा जोन सर्वाधिक माल लदान करने वाले जोनो में से एक है । वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक 165 मिलियन टन से अधिक की लोडिंग कर ली है, जो कि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है । साथ ही हमारी ओरिजिनेटिंग फ्रेट रेवेन्यु 17,000 करोड़ रुपये को भी पार कर चुकी है, जो कि समान अवधि में अब तक का सर्वश्रेष्ठ अर्जन है । यह सब आप सभी रेलकर्मियों के सम्मिलित प्रयासों से ही संभव हो सका है । इसमें आपके परिवारजनों का भी सहयोग शामिल है । इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं ।
वर्तमान वित्तीय वर्ष में बेहतर यात्री सुविधाओं हेतु अब तक 22 स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा कर लिया गया है । साथ ही विभिन्न स्टेशनों पर 19 हाई लेवल प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है । यात्रा को और अधिक सुखद व संरक्षित बनाने हेतु 16 ट्रेनों को उन्नत एलएचबी कोच से सुसज्जित किया गया है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आधारभूत संरचना के विकास के लिए अनेक निर्माण परियोजनाओं पर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं । नागपुर से झारसुगुड़ा 616 कि.मी. सेक्शन के गति वृद्धि के कार्य अपने अंतिम चरण में है । तीसरी लाइन तथा चौथी लाइन के कार्यों के अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 14 नॉन इंटरलॉक वर्क संपन्न किए जा चुके हैं । संरक्षा हेतु 3 समपार फाटकों को बंद कर, उनके स्थान पर सीमित ऊंचाई के सबवे का निर्माण किया गया तथा 117 रूट कि.मी. इलेक्ट्रिफिकेशन तथा 18 कि.मी. ऑटो सिग्नलिंग के कार्यों को पूरा किया गया । महिला यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा व सम्मान की सार्थक पहल हेतु हमारी रेलवे में ‘अक्षिता’ एक सेफ बबल का सफल प्रयोग व क्रियान्वयन किया गया, जो कि प्लेटफार्म पर प्रतीक्षारत महिला यात्रियों के लिए सुरक्षित व सुविधापूर्ण स्थान उपलब्ध कराता है । कर्तव्यपरायणता के साथ मानवीय सेवा की अनूठी मिसाल को पेश करते हुए हमारे रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा इस वर्ष अपने परिवार से बिछुड़े 110 से अधिक बच्चों को रेसक्यू कर उनके परिवारजनों से मिलाने का सराहनीय कार्य किया गया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों ने अनेक खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हमारी खिलाड़ी जे.रामलक्ष्मी ने पावर लिफ्टिंग में तथा टी. रामकृष्णा ने बॉडी बिल्डिंग में गोल्ड, दिनेश कुमार ने क्रॉस कंट्री में सिल्वर, संतोषी मांझी, सरिता रानी तथा विग्नेश कुमार ने पावर लिफ्टिंग में सिल्वर व ब्रांज मेडल प्राप्त किया है । इसके अतिरिक्त महिला वॉलीबॉल टीम तथा शूटिंग टीम ने गोल्ड सहित अनेक मेडल जीते है । प्रतिष्ठित 66वें नेशनल रेलवे अवार्ड में हमारे 4 रेलकर्मियों को इस सर्वोच्च अवार्ड के लिए चयनित किया गया है । इसके साथ ही हमारी रेलवे ने ट्रैफिक ट्रांसपोर्टेशन, रोलिंग स्टॉक, अकाउंट एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट, कन्स्ट्रकशन और बेस्ट वर्कशॉप सहित कुल 5 शील्ड अर्जित की जो कि एक कीर्तिमान है । कर्मचारी कल्याण कार्यों के अंतर्गत इस वर्ष रेल कर्मियों के 833 परिजनों को तकनीकी व उच्च शिक्षा हेतु 1 करोड़ रुपये से भी अधिक स्कालरशिप प्रदान किया गया । कर्मचारियो व उनके परिजनो के स्वास्थ को दृष्टिगत रखते हुये बिलासपुर, रायपुर, भिलाई और बिजुरी में चिल्ड्रन पार्क व ओपन जिम का निर्माण किया गया । साथ ही सेंट्रल हास्पिटल, बिलासपुर में किडनी रोग के मरीजो के लिए डायलिसिस सुविधा के साथ कोविड मरीजो की सुविधा के लिए डाक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ आदि के 96 पदों पर संविदा आधार पर भर्ती की गई । जन स्वास्थ के लिए हमारे स्काउट एंड गाइड तथा सिविल डिफेंस के सदस्यों ने स्टेशनों, अस्पतालों, कार्यालय परिसरों आदि जगहों पर कोविड प्रोटोकॉल के दिशा-निर्देशों के पालन करवाने में सक्रिय भूमिका निभाई । रेलकर्मी एवं उनके परिवारजनों को कोविड वैक्सीनेशन के शत-प्रतिशत प्रथम डोज़ तथा 90 प्रतिशत से भी अधिक दूसरे डोज़ में सिविल डिफेंस के वालिंटियरों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा व उनके सदस्याओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्होने कहा कि रेल कर्मचारियों व उनके परिवार के कल्याण, महिलाओं तथा बच्चों के उत्थान विशेषकर मानसिक रुप से अशक्त बच्चों के लिए स्कूल आदि का संचालन तथा रेलवे हॉस्पिटल में कैन्टीन के माध्यम से बीमार रेलकर्मियो व उनके परिजनों को उचित मूल्य पर खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने में इनकी भूमिका सराहनीय है । आगे उन्होने यूनियन तथा संघों के पदाधिकारियों व सदस्यों को उनके बहुमूल्य सुझावों व सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके कारण हमें अपने कार्य निष्पादन में सहभागिता प्राप्त होती रहती है । आगे उन्होने प्रिंट तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी सक्रियता व सहभागिता के कारण हमें अपने कार्यो में सुधार हेतु सहयोग प्राप्त होते रहते हैं ।
उन्होने आगे सभी रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य मे भी हमें अपने लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु पूर्ण समर्पण, प्रतिबद्धता और टीम भावना के साथ कार्य करने की आवश्यकता है । साथ ही कोरोना संक्रमण की विषम परिस्थितियों में आप सभी से अपील करता हूँ कि कोविड प्रोटोकाल के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें, खुद सुरक्षित रहें, अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें । वैक्सीन के दोनों डोज़ के साथ बारी आने पर बूस्टर डोज़ भी जरूर लगवाएं । आप सुरक्षित होंगे तो देश सुरक्षित होगा । अंत में उन्होने सभी रेलकर्मियों एवं उनके परिवारजनों के सुखद भविष्य की मंगलमय कामना एवं सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हुए अपने सम्बोधन को विराम दिया । कार्यक्रम के आगे की कड़ी में वर्चुअल माध्यम से रेलवे सांस्कृतिक टीम के सदस्यों ने सुमधुर गीत प्रस्तुत किए, रेलकर्मियों एवं उनके परिजनों तथा स्कूली बच्चों के द्वारा तैयार किए गए नृत्य, पेंटिंग व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी विडियोवाल के माध्यम से समारोह में प्रस्तुत किया गया ।
इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से बिलासपुर में नवनिर्मित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट में बैडमिंटन कोर्ट एवं गोंदिया में रनिंग स्टाफ के लिए बेड सहित अतिरिक्त कमरे का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम के अंत में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में आयोजित किए गए विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतियोगियों के लिए पुरस्कार की घोषणा के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह गरिमापूर्वक सभी मंडलो, फील्ड कार्यालयो एवं वर्कशापों में मनाया गया ।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत