ग्वालियर (वायरलेस न्यूज़) “जाको राखे साइयां मार सके ना कोये” यह कहावत ग्वालियर स्टेशन पर पूरी तरह से सही साबित हुई. चलती हुई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे बुजुर्ग का पैर फिसल गया. वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गया. इस दौरान उसके ऊपर से दो बोगियां भी गुजर गई, लेकिन आरपीएफ जवान की सतर्कता के चलते बुजुर्ग की जान बच गई. घटना का CCTV भी सामने आया है.
दरअसल घटना गुरुवार शाम 7 बजे के करीब की है. जब जम्मू तवी दुर्ग एक्सप्रेस से छत्तीसगढ़ के रायपुर जा रहे बुजुर्ग नेभराज बत्रा ग्वालियर स्टेशन पर पानी लेने उतरे. इस दौरान वह पानी लेकर लौट ही रहे थे कि इस बीच ट्रेन चलने लगी. यह देख बुजुर्ग नेभराज बत्रा ने चलती हुई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की. जल्दबाजी में उनका पैर फिसल गया. वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच पटरी के पास स्पेस में गिर गए.
गनीमत रही की जब बुजुर्ग चलती ट्रेन के नीचे गिरे, तो वहां ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ आरक्षक अंकुर अलर्ट था. वह तत्काल चलती ट्रेन में चढ़ा और चैन पुलिंग कर गाड़ी को रोका. फिर काफी मशक्कत के बाद बुजुर्ग को ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच से बाहर निकाला गया. इस हादसे में बुजुर्ग को बहुत मामूली चोट आई हैं. उसके हाथ की उंगली का एक बहुत छोटा सा हिस्सा कट गया.
ट्रेन में हादसा हो जाने के चलते वो झांसी के लिए परिवार के साथ रवाना हो गए. जहां झांसी पहुंचने पर बुजुर्ग को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. गौरतलब है कि इस गंभीर हादसे में बुजुर्ग के ऊपर से ट्रेन की दो बोगियां भी गुजर गई, लेकिन बुजुर्ग की समझदारी और आरपीएफ जवान की सतर्कता के चलते बुजुर्ग की जान बच गई.
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत