■ कोटा,मस्तुरी, तखतपुर, बिल्हा बेलतरा विधानसभा में 2-2 अध्यक्षों को सौंपा प्रभार।
■ संगठन समितियों के संचालन की जवाबदारी संस्थापक सदस्यों सुधीर गोधरे, अजय दुबे, राहुल गाढ़ेवाल और धीरज त्रिपाठी को।
■ बहन भगवती रजक आज़ाद मंच महिला मोर्चा, प्रियांश सोनी आज़ाद मंच युवा मोर्चा, अभिषेक चौबे संभालेंगे आजाद मंच छात्र मोर्चा की जिम्मेदारी।

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़ 24/5/22) आज़ाद मंच द्वारा बिलासपुर जिले के सभी विधानसभा अध्यक्षों, मुख्य संगठन के संचालन हेतु बनाई गई संगठन संचालन समितियों एवं संगठन के तीनों मोर्चा महिला युवा एवं छात्र के अध्यक्षों के नामों की सूची आज दिनांक 24/5/ 2022 मंगलवार को आजाद मंच प्रमुख विक्रांत तिवारी के हस्ताक्षर सहित जारी की गई उक्त सूची में विशेष बात यह स्पष्ट दिखाई दी की बिलासपुर जिले की पांचों ग्रामीण विधानसभाओं की दो दो लोगों की जिम्मेदारी दी गई है जिसमें अध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष शामिल है साथ ही संगठन को संचालित करने हेतु शुरुआती तौर पर चार प्रमुख समितियां बनाई गई है जिसकी जवाबदारी संगठन के वरिष्ठ साथियों को सौंपी गई है । संगठन संचालन हेतु 4 समितियों में अनुशासन समिति, असंगठित मजदूर प्रकोष्ठ, व्यापार प्रकोष्ठ, और सबसे महत्वपूर्ण जन समस्या निवारण समिति (मितान प्रकोष्ठ) शामिल है इन चारों समितियों से आजाद मंच अपने मंच को सर्वजन हित मे सभी वर्गों को साथ लेकर बनाने के उद्देश्य को प्रदर्शित करने के उद्देश्य को स्पष्टता से सामने रख रहा है।
जारी सूची में जहां मस्तूरी विधानसभा को दिनेश कुमार पटेल अध्यक्ष एवं ओम गोस्वामी कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में संभालेंगे वही कोटा विधानसभा को संतोष विश्वकर्मा अध्यक्ष एवं रामअवतार रजक कार्यकारी अध्यक्ष, तखतपुर विधानसभा को खेल कुमार लहरे अध्यक्ष एवं महावीर देवांगन कार्यकारी अध्यक्ष, बेलतरा विधानसभा को शैलेश देवांगन अध्यक्ष एवं आशीष कश्यप कार्यकारी अध्यक्ष और बिल्हा विधानसभा में देवेंद्र द्विवेदी अध्यक्ष और संतोष श्रीवास कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं सभी घोषित नाम विगत 5 और अधिक सालों से अपने अपने क्षेत्र में जनहित के सामाजिक कार्यों में लगातार कार्य करते आ रहे हैं।
आजाद मंच द्वारा बनाई गई समितियों में मंच के संस्थापक सदस्यों को विशेष जवाबदारी सौंपी गई है जिसमें आजाद मंच अनुशासन समिति की जिम्मेदारी वरिष्ठ साथी एवं संस्थापक सदस्य सुधीर गोधरे को सौंपी गई है साथ ही जन समस्या निवारण हेतु मितान प्रकोष्ठ की जवाबदारी अजय दुबे को दी गई है असंगठित मजदूर प्रकोष्ठ की समस्याओं का निवारण करने हेतु और उन्हें संगठित करने हेतु जवाबदारी वरिष्ठ साथी राहुल गढ़वाल को दी गई है एवं आजाद मंच व्यापार प्रकोष्ठ का कार्यभार अध्यक्ष रूप में वरिष्ठ साथी एवं बिलासपुर के युवा प्रतिष्ठित व्यापारी धीरज त्रिपाठी संभालेंगे सभी नामों की घोषणा आज जारी सूची में की गई।
आजाद मंच द्वारा जारी सूची में सबसे महत्वपूर्ण तीनों मोर्चा महिला युवा एवं छात्र मोर्चा की भी घोषणा की गई जिसमें महिला मोर्चा की कमान बहन भगवती रजक, आजाद मंच युवा मोर्चा की कमान प्रियांश सोनी एवं आज़ाद मंच छात्र मोर्चा की कमान अभिषेक चौबे को सौंपी गई तीनों ही वर्तमान में अपने अपने क्षेत्र में महिलाओं, युवाओं और छात्रों के लिए लगातार संघर्षरत है जहां महिला मोर्चा अध्यक्ष अपने क्षेत्र की पंच है वही युवा मोर्चा के अध्यक्ष युवाओं के कई सामाजिक संगठनों में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में लगातार कार्यरत हैं साथ ही छात्र मोर्चा अध्यक्ष विगत कई वर्षों से शहरी और खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के आए छात्रों को कोचिंग के माध्यम से कंपटीशन की परीक्षाओं की तैयारी करवाने हेतु लगातार प्रयासरत हैं। इन सभी के नामों की घोषणा से आजाद मंच ने यह स्पष्ट करने की कोशिश की है कि महिलाओं के लिए महिला सशक्तिकरण, युवाओं के लिए जनहित के मुद्दे में युवाओं की सहभागिता और छात्रों को भविष्य निर्माण हेतु सही मार्गदर्शन और उनकी ऊर्जा को सही दिशा देने हेतु आजाद मंच प्रयासरत रहेगा । आजाद मंच प्रमुख विक्रांत आज़ाद द्वारा आजाद मंच की प्रेरणा स्वर्गीय चंद्रशेखर आजाद जी को स्मरण करते हुए सभी नवनियुक्त अध्यक्षों की घोषणा की और सभी को जनहित में कार्य करने अग्रिम बधाई दी।
उक्त जानकारी आजाद मंच के मीडिया प्रभारी सुब्रत कुमार जाना ने दी।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.20वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के राष्ट्रीय संकल्प में छत्तीसगढ़ की भूमिका महत्वपूर्ण— मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय* *रजक समाज की भूमिका सनातन परंपराओं की निरंतरता में अत्यंत महत्वपूर्ण – मुख्यमंत्री*
बिलासपुर2025.07.20स्व. छोटेलाल चौधरी के 75 वी अवतरण दिवस पर विधायक अमर अग्रवाल ने उन्हे पार्टी का निष्ठावान ईमानदार सिपाही बताया
Uncategorized2025.07.20ब्रेकिंग न्यूज़: आधा दर्जन खाद दुकानों में छापामार कार्रवाई* *खाद गोदाम सील,लाइसेंस निलंबित* *नोटिस देकर एक सप्ताह में जवाब तलब*
Uncategorized2025.07.19रफा- दफा मेरे साथ@