ब्रेकिंग -हिन्द एनर्जी, सत्या पावर फील कोल वाशरी पर राज्य सरकार का जबरदस्त छापेमारी बड़े पैमाने पर कोल स्टॉक एवं आवक जावक में गड़बड़ी

बिलासपुर/ रायपुर/रायगढ़ (अमित मिश्रा वायरलेस न्यूज़) राज्य सरकार ने कोल माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही की है, राज्य के चार विभाग की संयुक्त टीम ने आज रायगढ़ बिलासपुर और जांजगीर में एक साथ छापेमारी की है। जिसके चलते राज्य के कोल माफियाओं के मध्य हड़कम्प मचा हुआ है।
पहली बार खनिज ,राजस्व, पर्यावरण एवं जीएसटी ने एक साथ कोल वाशरियों पर छापेमारी की है।
कोल माफिया के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतें के मध्ये नजर राज्य की चार प्रमुख विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। बिलासपुर में कोल वाशरियों व कोल डिपो की जांच के लिए खनिज विभाग द्वारा गठित राज्य स्तरीय टीम व पर्यावरण , जीएसटी, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों ने मिलकर सीपत के आगे हिंदाडीह स्थित हिन्द एनर्जी ,हिन्द मल्टी एव क्लीन कोल वाशरियों एवं गतोरी स्थित सत्या पावर कोल वाशरियों में कोल स्टॉक और आवक जावक एव पर्यावरण नियमों का पालन इत्यादी की जांच की गई है। जिसमें भारी मात्रा में गड़बड़ी मिलने की खबर आ रही है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली खबर के अनुसार राज्य सरकार ने छापेमारी के पीछे का कारण सप्ताह भर में आईटी की छापेमारी का परिणाम माना जा रहा है। सरकार को शंका है कि जो केंद्र के रेड हुए थे उसके पीछे इन्ही का हाथ होना माना जा रहा है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief