आरोपियों से 2 नग लोहे का केजबिल और चार पहिया वाहन जप्त, घरघोड़ा पुलिस की कार्रवाई…..

*रायगढ़* । आज दिनांक 14/07/2022 को ग्राम चारभांठा में रहने वाला अर्जुन सिंह पैकरा (45 वर्ष) द्वारा दिनांक 07.07.2022 के रात्रि उसके घर के बाहर खड़ी सोनालिका ट्रैक्टर के 2 नग लोहे केचबिल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी पर चोरी का अपराध दर्ज कर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक प्रवीण मिंज विवेचकों को अपने बीट में माल मुल्जिम पतासाजी का निर्देश दिया गया । माल मुल्जिम पतासाजी में लगी एक टीम मुखबीर सूचना पर घरघोड़ा के वार्ड क्रमांक 10 झापपारा के डाबर खान को चोरी के संदेह पर हिरासत में लिया गया जिससे कड़ी पूछताछ करने पर चारभांठा, घरघोड़ा में दिनांक 07.07.2022 के रात्रि अपने साथी रामदेव चौहान के साथ लोहे का ट्रेक्टर केचबिल को चोरी कर छोटा हाथी वाहन में लेकर आना तथा 1-1 नग केचबिल का आपस में बांट लेना बताया । आरोपियों के मेमोरेंडम पर 2 नग केचबिल तथा घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी वाहन सीजी 13 AM- 9217 को जप्त कर आरोपियों को चोरी के अपराध में रिमांड पर भेजा गया है । 24 घंटे के भीतर माल मुल्जिम को पकड़े में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक प्रवीण कुमार मिंज, उप निरीक्षक एडमोन खेस, सहायक उपनिरीक्षक विलफ्रेड मसीह, प्रधान आरक्षक डोलनारायण साव, उदय सिंह तथा आरक्षक नंदू पैकरा, उद्धव पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief