सावन शिवरात्रि के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 जुलाई की रात्रि मारवाड़ी युवा मंच लगाएगा स्टॉल
रामझरना और परसदा (जिंदल दूध डेयरी) में रात्रि 10:00 बजे सुबह तक रहेगी विश्राम और जलपान की निशुल्क व्यवस्था
रायगढ़ ।नगर की युवा समाजसेवी संस्था मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पिछले 25 वर्षों से सावन के पवित्र महीने में रामझरना और परसदा में कांवड़ियों के लिए स्टॉल लगाकर जलपान और विश्राम की व्यवस्था की जाती है। पिछले 2 वर्ष से कोरोना के कारण यह आयोजन नहीं हो पा रहा था। इसवर्ष पुनः भोलेनाथ की कृपा से मारवाड़ी युवा मंच रायगढ़ द्वारा सावन के अवसर पर 25 जुलाई को रात्रि 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रामझरना और परसदा (जिंदल दूध डेयरी) में शिवभक्तों कांवड़ियों के लिए विश्राम और जलपान की निशुल्क व्यवस्था की है।साथ ही कांवरियों को रामझरना तक छोड़ने के लिए रायगढ़ से रामझरना तक निशुल्क बसों की व्यवस्था की गई है। जिसमें कांवड़िए रामझरना तक जा सकेंगे। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि सावन के अवसर पर सोमवार की रात्रि रामझरना से जल लेकर बड़ी संख्या में कांवड़िए (श्रद्धालु) पैदल रायगढ़ निकले महादेव मंदिर और यहां के शिव मंदिरों में मंगलवार शिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे हैं। वे रात्रि नंगे पांव पैदल चलकर आते हैं और रायगढ़ पहुंचते हैं। मारवाड़ी युवा मंच रायगढ़ द्वारा हर साल कांवरियों के लिए स्टॉल लगाकर नाश्ता,फल और भोजन आदि की व्यवस्था मार्ग की जाती है।इस वर्ष भी मंच द्वारा यह आयोजन किया जारहा है। सामाजिक कार्यकर्ता और मयुम के सदस्य प्रकाश निगानिया ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि 25 जुलाई सोमवार की रात्रि 9:00 बजे से निकले महादेव मंदिर केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड चौक के पास मंच द्वारा बसों की व्यवस्था की जाएगी। जिसमें कांवड़ उठाने वाले श्रद्धालु निशुल्क राम झरना जा सकते हैं तथा रामझरना में कांवरियों के लिए जलपान एवं नाश्ते की व्यवस्था की गई है।मार्ग में पढ़ने वाले परसदा जिंदल दूध डेयरी में श्री अग्रसेन सेवा संघ और जिंदल स्टील के सहयोग से मंच द्वारा कांवरियों के लिए चाय-नाश्ता,फल,भजिया पकौड़ी और भोजन आदि की व्यवस्था की है। वहां रुक कर कांवड़िए कुछ देर विश्राम भी कर सकते हैं। इसवर्ष मंच को इस आयोजन को करते हुए 25 वर्ष पूरे हो जाएंगे। आयोजन को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच की टीम जोर शोर से लगी है। मारवाड़ी युवा मंच से वरिष्ठ सदस्य अशोक अग्रवाल (ब्लूचिप), राजेश बजणिया, निखिल अग्रवाल,मनीष अग्रवाल (दवाई),दीपक जामगांव,मनीष पालीवाल,अधीश रतेरिया (सोनू),समीर मोदी,गोलू अग्रवाल (डॉक्टर पीडी),आनंद मोदी,अंकित अग्रवाल,मोंटी बजनिया,नवीन अग्रवाल (गोटा) सहित सभी सदस्यों ने शिवभक्त कांवरियों से अपील की है कि मंच द्वारा किए जा रहे,इस आयोजन का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और मारवाड़ी युवा मंच ने नगर वासियों को सावन की शुभकामनाएं दी है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.02वर्षा ऋतु जनित बीमारियों, संक्रमण की रोकथाम एवं जन-सामान्य को सुरक्षित खाद्य उपलब्ध कराये जाने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग प्रतिबद्ध
Uncategorized2025.08.02दंडकारण्य में श्रीराम का वनवास कई मायनों में महत्वपूर्ण* *- डॉ शाहिद अली*
Uncategorized2025.08.01कोतरारोड़ और पुसोर पुलिस की शराब तस्करी पर कार्रवाई
Uncategorized2025.08.01आरपीएफ ने राधे कंप्यूटर स्टेडियम रोड में मारा छापा हजारो की 15 नग रेलवे ई टिकट बनाते एक युवक को किया गिरफ्तार