महासमुन्द (वायरलेस न्यूज) अंत्योदय जनजागरण पदयात्रा (२६वा वर्ष) परसवानी में समापन समारोह हुआ, मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परम आ डॉ रमन सिंह जी, अध्यक्षता संगठन महामंत्री परम आ श्री पवन साय जी कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि को सुनने एवं पदयात्रा त्योहार को मानने जनसैलाब उमड़ा। संगठन महामंत्री ने ग्राम में पदयात्रा किया, ग्रामीणज़नो ने पारम्परिक तरीक़े से किया स्वागत।

महासमुंद सांसद श्री चुन्नीलाल साहू , ज़िला अध्यक्ष श्रीमती रूप कुमारी चौधरी ,ज़िला प्रभारी श्री जगन्नाथ पाणिग्रही , भाजपा नेता पुरंदर मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती

सरला क़ोसरिया जी, प्रदेश मंत्री श्री अवधेश चंदेल जी, श्री संतोष उपाध्याय , श्री शंकर अग्रवाल , श्री पूनम चंद्राकर ,श्री प्रेमशंकर पटेल , श्री त्रिलोचन पटेल , श्री संजय शर्मा , डॉ एन के अग्रवाल , श्री सम्पत अग्रवाल , श्री सतपाल छाबड़ा, श्री

कृष्णकुमार साहू , श्री चंदशेखर पांडे जी,आ श्री अनिल अग्रवाल , श्री नरेश सिंघल जी,आ श्री माधव साव,श्रीमती अलका नरेश चंद्राकर, श्रीमती वृंदावती पांडे , श्रीमती स्मिता हितेश चंद्राकर , श्रीमती मोनिका साहू ,श्री योगेश्वर राजू सिन्हा , श्री संदीप दीवान ,एवं समस्त वरिष्ठ भाजपा नेतागण, मंडल पदाधिकारीगण, क्षेत्र के सम्मानित शिक्षक, सम्मानित समाज प्रमुख, सम्मानितजन एवं बड़ी संख्या में जनसैलाब उपस्थित रहा।