ऋचा जोगी के विरूद्ध झूठे एफ़आईंआर से बिफरे जोगी कांग्रेसी

प्रदेश में बढ़ते हुए अपराध और ऋचा जोगी के खिलाफ झूठे एफआईआर के मामले में जोगी कांग्रेसियों ने घेरा गृह मंत्री का बंगला

अजीत जोगी युवा मोर्चा आज करेगी प्रदेश भर में मुख्यमंत्री का पुतला दहन

रायपुर, (वायरलेस न्यूज) । राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी जी की पुत्रवधू, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी जी की धर्मपत्नी श्रीमती ऋचा जोगी के विरुद्ध मुंगेली जिले में झूठा एफआईआर दर्ज किए जाने से जोगी कांग्रेसियों में आज जमकर आक्रोश देखने को मिला है। राज्य में बढ़ते हुए अपराध और पार्टी की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती ऋचा जोगी के मामले में आज रायपुर जिला जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संदीप यदु के नेतृत्व में सैकड़ो जोगी कांग्रेसियों ने छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बंगले का घेराव किया। इस अवसर पर आक्रोशित सैकड़ों जोगी कांग्रेसी सिविल लाइंस स्थित जोगी निवास में एकत्रित हुए और वहां से रैली की शक्ल में सिविल लाइन स्थित गृह मंत्री के बंगले की ओर जाते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए । जहां पर पहले से ही भारी संख्या में तैनात पुलिस बल के द्वारा जोगी कांग्रेसियों को कबीर चौक बैरिकेट्स में रोक लिया। इस बीच लगभग 1 घंटे तक जोगी कांग्रेसियों और पुलिस के बीच में जमकर झूमा झटकी हुई। जोगी कांग्रेसी लगातार गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए गृह एममंत्री और मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे और झूठा एफआईआर वापस लेने की मांग करते रहे।

इस दौरान नवनियुक्त जिला अध्यक्ष संदीप यदु ने कहा एक तरफ तो प्रदेश में आए दिन लूट, हत्या, बलात्कार भ्रष्टाचार , गुंडागर्दी, गैंगवार, शराब खोरी, जुआ सट्टा, माफिया राज को सरकार रोक नहीं पा रही है, अपराधियों के सामने पुलिस प्रशासन बेबस और असहाय बनकर खड़ा नजर आती है। वहीं दूसरी सरकार तरफ महिला सशक्तिकरण की मिसाल, उच्च शिक्षित, समाज सेविका हमारी पार्टी की नेत्री श्रीमती ऋचा जोगी के खिलाफ झूठे मामला दर्ज कर अपना पीठ थपथपा रही है, श्रीमती ऋचा जोगी के विरुद्ध फर्जी मामले को रद्द करें और गृहमंत्री तत्काल अपने पद से इस्तीफा।

इस अवसर पर अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा छत्तीसगढ़ को शांति का टापू कहा जाता था, देश और दुनिया के लोग शांति की तलाश में छत्तीसगढ़ आते थे। लेकिन भूपेश राज में छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है, अपराधियों का चारागाह बन गया है, छत्तीसगढ़ में आए दिन एक से बढ़कर एक अपराध हो रहे हैं । जिस को रोकने में भूपेश सरकार पूरी तरह असफल हो गई है। ऐसी स्थिति में अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाय हमेशा की तरह जोगी परिवार को टारगेट कर जोगी परिवार की बहू के विरुद्ध एफआईआर किया गया है जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। ऋचा जोगी के विरुद्ध झूठे एफआईआर के मामले में अजीत जोगी युवा मोर्चा आज प्रदेश भर में मुख्यमंत्री का पुतला दहन करेगी।

अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने कहा कांग्रेस के कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है , जबसे प्रदेश में भूपेश की सरकार बनी है तब से वह जोगी परिवार के पीछे पड़ गई है । जीते जी हमारे नेता अजीत जोगी जी के पीछे पड़ी, उनके निधन होने के पश्चात उनके बेटे हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी और अब उनके बहू श्रीमती ऋचा जोगी विरुद्ध साजिश की जा रही है। कांग्रेस सरकार को आगामी २०२३ के विधानसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस से डर हैं इसलिए जोगी परिवार के खिलाफ झूठी कार्यवाही की जा रही है।

इस अवसर पर अजीत जोगी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अनामिका पाल ने कहा एक तरफ तो पूरे प्रदेश भर में महिला अपराध चरम पर है, हजारों महिलाएं लापता है, अनेक बहनों के साथ रोज अनाचार और छेड़खानी की घटनाएं घट रही है बलात्कार के बाद महिलाओं का हत्या आम हो गई है। ऐसे अपराधों को रोकने में पूरी तरह नाकाम यह सरकार जोगी परिवार की बहू के विरुद्ध झूठा अपराध बनाकर अपने अकर्मण्यता का एक सबसे बड़ा प्रमाण दे रही है जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। पुलिस ने जोगी के विरुद्ध झूठा फायर दर्ज कर प्रदेश की आधी आबादी का अपमान किया है, जिसका बदला आने वाले चुनाव में छत्तीसगढ़ की महिलाएं लेगी और कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

आज गृह मंत्री घेराव कार्यकम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष संदीप यदु, प्रदीप साहू, निलेश चौहान,भगत हरबंस ,विनोद चौहान,अजय देवगन,विक्रम नेताम, योगेंद्र देवांगन,सनी तिवारी,हरीश कोठारी,शुभम दास,हरीश साहू, हरीश रात्रे, सुजीत डहरिया, डेमन धीवर,नरेश जोशी,दीनदयाल कुर्रे,राजा बंजारे,तरुण सोनी एवं सैकड़ों जोगी कांग्रेसी उपस्थित थे।