भाई साहब मेहरबान सिंह साहेब जी की वरसी मनाई गई धन गुरु नानक दरबार में

धन गुरु नानक दरबार सिंधी कॉलोनी स्थित दरबार में भाई साहब मेहरबान सिंह जी की मासिक वरसी उत्सव एक दिवसीय मनाई गई
5 दिसंबर दिन सोमवार को सुबह 11:00 बजे संगत द्वारा जपूजी पाठ साहिब जी का पाठ किया गया 12:00 बजे पंज प्यारों को लंगर कराया गया रात्रि 8:00 बजे महान कीर्तन दरबार सजाया गया जिसमें उल्लासनगर से आए भाई साहब मनोहर सिंह जरनैल सिंह जी और रायपुर से आए राजवीर सिंह जी के द्वारा कीर्तन कर संगत को निहाल किया साध संगत के द्वार बाबा मेहरबान साहिब जी के फोटो के सामने 5 मोमबत्ती जलाकर अरदास की मान्यता है कि प्रतिमाह पांच मोम बत्ती जलाकर साध संगत जलाती है तो उनकी इच्छा पूर्ण होती है इसकी शुरुआत 5 दिसंबर से साध संगत के द्वारा आरंभ की गई पांच मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना कर अरदास की गई एक दिवसीय इछा पूरक जपुजी पाठ साहब 4 तारीख को 9 बजे रखा गया 5 तारीख रात्रि 9:00 बजे भोग लगाया गया अरदास की गई गुरु का अटूट लंगर बरताया गया बड़ी संख्या में साध संगत ने गुरु का अटूट लंगर चखा ओर गुरु घर हाजिरी लगाकर अपने जीवन को सफल बनाया दरबार साहब के सेवादार डॉ हेमंत कलवानी ने बताया कि प्रतिमाह 5 तारीख को बाबा मेहरबान साहिब जी की मासिक वरसी उत्सव मनाया जाएगा वह किसी भी व्यक्ति को दुख तकलीफ हो कोई इच्छा हो वह प्रति माह की 5 तारीख को बाबा मेहरबान साहिब जी की वर्सी उत्सव में पहुंचकर पांच मोमबत्तियां जलाकर अरदास करके5 माह तक ऐसा करता है तो उसकी इच्छा पूर्ण होगी ऐसी मान्यता है ऐसा विश्वास है कि गुरु सबकी मनोकामना पूरी करते हैं आज के इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में दरबार साहब के प्रमुख प्रबंधक भाई साहब मूलचंद नारवानी जी सेवादार डॉ हेमंत कलवानी पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी राजू धामेचा हरीश भागवानी विक्की प्रकाश जगियासी विजय गोविंद दुसेजा भोजराज नारा जगदीश जगियासी नानक पंजवानी अमर रूपवानी सोनू लालचंदानी जगदीश सुखीजा चंदू मोटवानी नरेश मैंहरचंदानी भोजराज नारवानी मेघराज नारा अनिता राखी वर्षा सुखीजा गंगाराम सुखीजा रमेश भगवानी एवं सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief