संत माता अद्दी अम्मा जी की वरषी
ऊतसव शरदा पूर्वक मनाई गई
बिलासपुर (वायरलेस न्यूज)धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थाहीरिया सिंह साहेब जी जराह भाटा सिंधी कॉलोनी स्थित दरबार में संत माता अददि अम्मा जी की मीठी याद में हर माह 19 तारीख को वर्षी उत्सव श्रद्धा पूर्वक मनाया जाता है इसी अवसर पर

एक दिवसीय महान कीर्तन दरबार सजाया गया रात्रि 8:00 बजे से 9,
बजे तक साध संगत द्वारा श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ किया गया
साध संगत के द्वारा अददि मां को याद किया गया उनके फोटो के सामने मोम बत्ती जलाई गई
पाठ समापन के बाद 13 मिनट तक गुरु का नाम सिमरन किया गया
भाई साहब मुलचद नारवानी जी के द्वारा अरदास की गई
प्रसाद वितरण किया गया
वह गुरु का अटूट लंगर बरताया गया बड़ी संख्या में लोगों ने लंगर चखा
गुरु की प्यारी साध
संगत ईस
अवसर पर पहुंचकर गुरु घर हाजिरी लगाकर अपने जीवन को सफल बनाया और गुरु की अपार खुशियां प्राप्त की
सेवादार डॉक्टर हेमंत कलवानी ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि कोई भी भक्त अददि अम्मा की बरसी के दिन लगातार पांच माह तक आकर पांच मोम बती
औ उनके फोटो के सामने जलाता है श्रद्धा पूर्वक जो उसकी मनोकाबमना होती है वह पूर्ण हो जाती है
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में दरबार साहब के प्रमुख प्रबंधक भाई साहब मूलचंद नरवानी जी सोनू लालचंदानी सेवादार डॉ हेमंत कलवानी पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी प्रकाश जाग्यासी नानक पंजवानी विजय दुसेजा भाई साहब देवराज धामेचा राजू धामेचा नरेश मेहर चंदानी भोजराज नरवानी मेघराज नारा विकास बजाज अनीता नारवानी पलक हरजपाल कंचन रोहरा राखी वर्षा सुखीजा गंगाराम सुखीजा रमेश भगवानी राखी इदनानी स्मिती जेसवानी पलक मखीजा अमृता कशिश जेसवानी वर्षा सुखीजा सुमन गुरुवाणी गीता
जगदीश जगियासी विक्की नागवानी वह सभी सेवादार कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.04.16चीफ इंजीनियर एवं सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर छत्तीसगढ़ स्टेट पावर लि. अंबिकापुर साहित ठेकेदार प्रभोजत सिंह भल्ला के विरुद्ध अपराध पंजीकृत करने का दिया आदेश मुख्य नायक दंडाधिकारी अंबिकापुर के न्यायालय में धारा 156(3) स्वीकार करोड़ों के ई.पी.एफ एवं ई.एस.आई.सी फर्जी एवं कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त करने के संबंध में
Uncategorized2025.04.15दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेल लाइनों के विकास को नई रफ्तार*दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चल रही चौथी रेल लाइन की परियोजना *बिलासपुर – झारसुगुड़ा चौथी रेललाइन परियोजना* के तहत 54.57 किलोमीटर रेलखंडों का निर्माण किया गया
Uncategorized2025.04.15छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की अधिवक्ता “श्रीमती नौशिना आफरीन अली” को दिल्ली में एलएलएम में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया
Uncategorized2025.04.14इच्छा पूरक 40 दिन का अखंड श्री जपजी साहब पाठ 15 अप्रैल से आरंभ” धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थॉहिरिया सिंह साहब दरबार सिंधी कॉलोनी बिलासपुर में