बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) सिंधु भाषा दिवस को बिलासपुर के सिंधु के समाज घरों में कढ़ी चावल बना कर एकता का परिचय दिया 56 वे सिंधी दिवस पर राष्ट्रीय सामाजिक संस्था जिए सिंध सेवा संगम की महिला शाखा ने सभी सिंधी समाज की महिलाओं से अपील की थी कि 10 अप्रैल को अपने अपने घरों में कढ़ी चावल बना कर और अगल-बगल में रहने वाले अन्य समाज के लोगों को खिलाकर पूरे विश्व में एकता का परिचय देने का आह्वान किया था जिसमें आज बिलासपुर महिला जन जागरण संघर्ष समिति द्वारा
रिया गंगवानी के नेतृत्व में पूज्य पंचायत भवन सिंधी कॉलोनी भक्त कवररामनगर के अंतर्गत ओम गार्डन अर्चना विहार नेहरू नगर में कढ़ी चावल बना कर तनु शिशुपाल बजाज के घर में सभी समाज की महिलाओं और सिंधी समाज के महिलाओं ने एक साथ बैठकर कढ़ी चावल का आनंद लिया और कढ़ी चावल के बारे में और बनाने की विधि के बारे में चर्चा की गई और खाने का लुफ्त उठाया गया जिसमें ओम गार्डन निवासी बीना गणेश्वर मिश्रा ने सिंधी कढ़ी चावल की सराहना की आज के इस कार्यक्रम में होम गार्डन अर्चना विहार नेहरू नगर महिला जन जागरण समिति की कंचन सत्यपाल वर्षा गंगवानी रिया गंगवानी रेखा सिंह भूमिका मेंहरचंदानी रेखा चौधरी अंजली लाल चंदानी मानसी दुल्हानी पलक भोजवानी किरण अर्चिता रामरख्यानी रोमा सिंह रेशमा चौधरी हर्षिता वधवानी भूमि लालवानी प्रियांशी जगत्वानी सपना बजाज भूमि वाधवानी
साक्षी वाधवानी प्रेरणा जगतवाणी सीमा तहलियानी तनु बजाज रानी बाजाज जया बाजाज भूमि अनीता नथानी रेखा नाथानी आदि का सराहनीय योगदान रहा एवं अन्य महिलाए उपस्थित रहे
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.04.16चीफ इंजीनियर एवं सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर छत्तीसगढ़ स्टेट पावर लि. अंबिकापुर साहित ठेकेदार प्रभोजत सिंह भल्ला के विरुद्ध अपराध पंजीकृत करने का दिया आदेश मुख्य नायक दंडाधिकारी अंबिकापुर के न्यायालय में धारा 156(3) स्वीकार करोड़ों के ई.पी.एफ एवं ई.एस.आई.सी फर्जी एवं कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त करने के संबंध में
Uncategorized2025.04.15दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेल लाइनों के विकास को नई रफ्तार*दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चल रही चौथी रेल लाइन की परियोजना *बिलासपुर – झारसुगुड़ा चौथी रेललाइन परियोजना* के तहत 54.57 किलोमीटर रेलखंडों का निर्माण किया गया
Uncategorized2025.04.15छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की अधिवक्ता “श्रीमती नौशिना आफरीन अली” को दिल्ली में एलएलएम में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया
Uncategorized2025.04.14इच्छा पूरक 40 दिन का अखंड श्री जपजी साहब पाठ 15 अप्रैल से आरंभ” धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थॉहिरिया सिंह साहब दरबार सिंधी कॉलोनी बिलासपुर में