बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) सिंधु भाषा दिवस को बिलासपुर के सिंधु के समाज घरों में कढ़ी चावल बना कर एकता का परिचय दिया 56 वे सिंधी दिवस पर राष्ट्रीय सामाजिक संस्था जिए सिंध सेवा संगम की महिला शाखा ने सभी सिंधी समाज की महिलाओं से अपील की थी कि 10 अप्रैल को अपने अपने घरों में कढ़ी चावल बना कर और अगल-बगल में रहने वाले अन्य समाज के लोगों को खिलाकर पूरे विश्व में एकता का परिचय देने का आह्वान किया था जिसमें आज बिलासपुर महिला जन जागरण संघर्ष समिति द्वारा
रिया गंगवानी के नेतृत्व में पूज्य पंचायत भवन सिंधी कॉलोनी भक्त कवररामनगर के अंतर्गत ओम गार्डन अर्चना विहार नेहरू नगर में कढ़ी चावल बना कर तनु शिशुपाल बजाज के घर में सभी समाज की महिलाओं और सिंधी समाज के महिलाओं ने एक साथ बैठकर कढ़ी चावल का आनंद लिया और कढ़ी चावल के बारे में और बनाने की विधि के बारे में चर्चा की गई और खाने का लुफ्त उठाया गया जिसमें ओम गार्डन निवासी बीना गणेश्वर मिश्रा ने सिंधी कढ़ी चावल की सराहना की आज के इस कार्यक्रम में होम गार्डन अर्चना विहार नेहरू नगर महिला जन जागरण समिति की कंचन सत्यपाल वर्षा गंगवानी रिया गंगवानी रेखा सिंह भूमिका मेंहरचंदानी रेखा चौधरी अंजली लाल चंदानी मानसी दुल्हानी पलक भोजवानी किरण अर्चिता रामरख्यानी रोमा सिंह रेशमा चौधरी हर्षिता वधवानी भूमि लालवानी प्रियांशी जगत्वानी सपना बजाज भूमि वाधवानी
साक्षी वाधवानी प्रेरणा जगतवाणी सीमा तहलियानी तनु बजाज रानी बाजाज जया बाजाज भूमि अनीता नथानी रेखा नाथानी आदि का सराहनीय योगदान रहा एवं अन्य महिलाए उपस्थित रहे

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries