बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) बिलासपुर एस पी के द्वारा युद्ध स्तर पर निजात कार्यक्रम चलाया जा रहा है और स्थानीय पुलिस जबरदस्त कार्यवाही भी कर रही है उसके बाद भी नशा खोरी का धंधा कम होने का नाम नहीं ले रहा,अभी 11बजे की घटना है सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मात्र आधा कि. मी. व आई जी कार्यलय से 100 मीटर की दूरी पर खुले आम लडके नही लडकियां निजात कार्यक्रम की धज्जियां उड़ाते वायरलेस न्यूज के मोबाइल कैमरे में रिकार्ड हो गई।

आई जी आफिस से मात्र 100 मीटर दूर मेन रोड पर राजेंद्र नगर स्कूल से लगा एक भेल दुकान संचालित कर रहे व्यक्ति से तीन लड़कियां आई और स्पेशल सिगरेट की डिमांड की गई और तीनो लडकिया गुपचुप तरीके से एक पंचर बनाले वाले ठेले के पीछे छुप कर जबर्दस्त कश लेने लगे । देखें विडियो…