बिलासपुर (वायरलेस न्यूज)बेलतरा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु है,कृत संकल्पित- त्रिलोक चंद्र श्रीवास्,(गतौरी में अनेक निर्माण कार्यों का भूमि पूजन संपन्न) बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के सभी क्षेत्रों में चाहे वह वनाचल हो,बिलासपुर शहर में आने वाले नगर निगम के वार्ड हो, ग्रामीण क्षेत्रों, सभी के सर्वांगीण विकास हेतु हम लोग कृत संकल्पित है, और यहां के माटी और मानुष के सेवा के लिए उनके कल्याण और विकास के लिए विगत 30 वर्षों से जुड़े हुए हैं, पूरा जीवन भी यहां के माटी की और मानुष के सेवा के लिए लगे रहेंगे ,यह बातें बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता ,पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता बॉलीवुड अभिनेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास्
ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गतौरी में विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमि पूजन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में व्यक्त किया, इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता पंडित महेश मिश्रा, आयुष सिंह राज, प्रमोद साहू, विजय यादव उपस्थित थे, इस अवसर पर ग्राम पंचायत गतौरी में पचरी निर्माण कार्य, नाली निर्माण कार्य,रनिंग वाटर निर्माण कार्य ,सहित अन्य कार्यों का भूमि पूजन संपन्न हुआ, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गतौरी के सरपंच अश्वनी सोनवानी, लखन ओग्रे, युवा नेता मुकेश खरे, रामनाथ गढ़वाल गजानन गढ़वाल पंडित नागेंद्र शुक्ला अश्वनी तिवारी परदेसी भार्गव काशीराम सागर फेकू राम अंगारे ,गहिरा जोशी मनहरण अंचल विशेश्वर अनंत नरेंद्र रोहिदास अमेरिका उपग्रह संतोष मंगेशकर दयाल विजय विकास सूर्यवंशी उत्तरा कुमार खरे दिलीप अनंत सुखीराम मालिक राम पात्रे , राधेलाल सूर्यवंशी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे, इस अवसर पर ग्राम गतौरी के सैकड़ों जनों ने लोकप्रिय जन नेता श्री त्रिलोक चंद श्रीवास का निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान कराने हेतु आभार व्यक्त किया, और पुष्पहार, आतिशबाजी शाल श्रीफल से श्री त्रिलोक चंद्रश्रीवास एवं अन्य अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया,
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया