लायंस क्लब के पदाधिकारी माननीय श्री अमर अग्रवाल के पास पहुंचे —– ——-लायंस क्लब बिलासपुर का शपथ ग्रहण समारोह 9 जुलाई 2023 को होना निश्चित हुआ है माननीय श्री अमर अग्रवाल पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ से सौजन्य मुलाकात की गई एवं मुख्य अतिथि के लिए आमंत्रित किए ! लायंस क्लब के अध्यक्ष परमजीत सलूजा, रौनक अग्रवाल,अमरजीत दुआ, श्रीकांत सहारे,शैलेश बाजपेई,दर्शन छाबड़ा,23-24 के लायंस क्लब के अध्यक्ष उमेश मुरारका उपस्थित थे लायंस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी आरंभ कर दी गई है