● *रैरूमा पुलिस मवेशियों को मुक्त कराकर की आरोपियों पर पशुक्रूरता की कार्यवाही*…..

*रायगढ़* । (वायरलेस न्यूज) दिनांक 13-14/07/2023 के दरमियानी रात चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द उपनिरीक्षक मान कुंवर सिदार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की पिकअप वाहन में पशु तस्कर कृषक मवेशियों को पिकअप में ठूंस-ठूंस कर भरकर बूचड़खाने ले जाया जा रहा है । चौकी प्रभारी द्वारा हमराह आरक्षक बीरबल टोप्पो और प्रीतम तिर्की को साथ लेकर कार्यवाही के लिए बाकारूमा बैरियर के पास नाकेबंदी किया गया, रात्रि करीब 2:30 बजे पुलिस की नाकेबंदी को देखकर बेरियर से कुछ दूरी पहले पिकअप का चालक वाहन को खड़ी कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया । चौकी प्रभारी द्वारा पीकअप वाहन CG 13 LA-1747 के अंदर बगैर दाना पानी क्रूरतापूर्वक रखे 14 नग मवेशियों के लिये चारा पानी की व्यवस्था के लिए गौठान में रखवाने की व्यवस्था किया गया तथा वाहन क्रमांक सीजी 13 1747 के चालक पर छत्तीसगढ़ पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 के तहत पशुक्रूरता का अपराध पंजीबद्ध कर आरटीओ से वाहन मालिक के संबंध में जानकारी लिया जा रहा है ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief