मुख्यमंत्री के विधानसभा में जोगी कांग्रेस ने दिखाई ताकत, मुख्यमंत्री श्री बघेल पर अमित जोगी ने लगाई आरोपों की झड़ी

पाटन को अमेरिका का बॉस्टन शहर बनाएंगे स्व जोगी के सपने को पूरा करेंगे – अमित जोगी

पाटन विधानसभा में अमित जोगी को फूल मालाओं से लादकर और आतिशबाजी के साथ अमित जोगी का किया भव्य स्वागत

पाटन विधानसभा में 23 साल से चल रहा एक ही पिक्चर कका अउ भतीजा के मया

पर्दे के पीछे चाचा भतीजा और पर्दे के आगे है दोनों सांप और नेवला, पाटन की जनता अब चाचा और भतीजा के बहकावे में नहीं आने वाली

पाटनवासियों के हाथों मुख्यमंत्री के फोटो पर मेमोंटो रखकर दिए वादाखिलाफी के पांच पुरस्कार :-

पहला पुरस्कार: घोटाला करने के लिए ।
➢ दूसरा पुरस्कार: ग़रीबों को आवास नहीं देना ।
➢ तीसरा: नियमतीकरण की वादख़िलाफ़ी ।
➢ चौथा: पूरे प्रदेश में जैतख़ाम पर हमला होने के बाद भी आँखें बंद कर लेना ।
➢ पाँचवा: आदिवासियों की ज़मीन हड़पना । और गरीब अति-पिछड़ों और छोटे किसानों को उनके हाल पे छोड़ देना ।

दिल्ली के दाऊ और छत्तीसगढ़ के दाऊ की है मिली भगत इसलिए मुख्यमत्री है गिरफ्त से बाहर – अमित

कका ने भ्रष्ट्राचार के सारे रिकॉर्ड तोड़े – अमित

रायपुर, छत्तीसगढ़ (वायरलेस न्यूज) दिनांक 29 अगस्त 2023। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्वाचन क्षेत्र में आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने अपनी ताकत दिखाई, हजारों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं के आगे अमित जोगी ने पाटन विधानसभा हुंकार भरी और मुख्यमत्री पर आरोपों को झड़ी लगा दी। इसके पूर्व पाटन विधानसभा पहुंचे अमित जोगी का सैकड़ो जोगी कांग्रेसियों ने रैली निकालकर, फूलमाला में लादकर और आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित जोगी ने कहा पाटनवासियों के चरणों में मैं अपना सिर रखकर प्रणाम करता हूँ मेरे पिता और आपके सेवक माननीय अजीत जोगी जी का पाटन से विशेष लगाव रहा । पाटन से जुड़ा जोगी जी का एक बहुत बढ़िया क़िस्सा मुझे याद आ रहा है। एक बार जोगी जी अमेरिका प्रवास में गये । वहाँ के शहर बोस्टन गये जहां बड़े बड़े राजनीतिज्ञ लोग, व्यापारी लोग, अमेरिका की के शहर बॉस्टन की आर्थिक शक्ति और विकास की बात कर रहे थे , जब जोगी जी के बोलने की बारी आयी तो उन्होंने कहा अगर “आपके पास बॉस्टन है तो हमारे पास पाटन है” जोगी जी ने कहा….. अगर अमेरिका के पास बॉस्टन है तो छत्तीसगढ़ के पास पाटन है । मिट्टी, खेती, जाति, जनजाति सब में सामर्थ्य है पाटन और एक दिन पाटन बॉस्टन को पीछे छोड़ेगा। ये विजन, ये सोच थी जोगी जी की । ये दुर्भाग्य है कि जोगी जी केवल 3 वर्षों के लिए ही मुख्यमंत्री बन पाये । अगर उनको 10 साल भी मिल जाते तो पाटन आज वाक़ई में बॉस्टन से आगे है। ख़ैर, वैसे पाटनवासियों ने सोचा कि उनका भाग्य अच्छा है कि भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री बन गये हैं और अब पाटन का भाग्य चमकेगा पाटनवासियों का तो भाग्य नहीं चमका लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद दाऊ भूपेश बघेल जी और उनके परिवार का भाग्य ज़रूर चमक गया। कोयला, शराब, रेती, भर्ती, गोबर, गोठान, एक भी क्षेत्र ऐसा नहीं छोड़ा जहां भ्रष्टाचार नहीं किया हो और माल न कमाया हो।

उन्होंने कहा काली कमाई और छत्तीसगढ़ महतारी के लूट के आरोप में, घोटाले में, मुख्यमंत्री से जुड़े कई लोग जेल में चक्की पीस रहे हैं, केवल भूपेश बाहर हैं और कितने दिन बाहर रहेंगे या जल्द ही अंदर जाएंगे। भूपेश बघेल एक बहुत टैलेंटेड आदमी है। हमको उनके टैलेंट को हल्के में नहीं लेना चाहिए । इसलिए ये हम सबका कर्तव्य है कि हम उनका सम्मान करें। आज पाटनवासी मिलकर भूपेश जी को उनके टैलेंट के लिए पाँच पुरस्कार देंगे ये पाँच साल में उन्होंने पाँच टैलेंट दिखाया है । उनके फोटो के सामने एक एक करके उनके पुरस्कार को रखा जाएगा। और ये पुरस्कार पाटनवासी ही देंगे ।

➢ पहला पुरस्कार: घोटाला करने के लिए के लिए श्रीमती रीति देशलरे ने दिया।
➢ दूसरा पुरस्कार: ग़रीबों को आवास नहीं देने के लिए पाटन निवासी डाकेश्वर साहू ने दिया
➢ तीसरा: नियमतीकरण की वादख़िलाफ़ी के लिए पाटन निवासी सौरभ कामड़े और रोहित बंजारे ने दिया।
➢ चौथा: पूरे प्रदेश में जैतख़ाम पर हमला होने के बाद भी आँखें बंद कर लेने लिए सतनामी समाज के धर्मगुरु श्री मनहरणदास जी ने दिया।
➢ पाँचवा: आदिवासियों की ज़मीन हड़पना और गरीब अति-पिछड़ों और छोटे किसानों को उनके हाल पे छोड़ देने के लिए पाटन निवासी रोहिणी ढीमर ने दिया।

उन्होंने कहा भूपेश बघेल जी, अभी
पाटनवासियों को 23 सालों से एक ही पिक्चर दिखाई जा रही है। बताओ पिक्चर का नाम क्या है ? मैं पूछ रहा हूँ आप सबसे, पिछले 23 साल से पाटन में एक ही पिक्चर लगी है ? जो पिक्चर का नाम बताएगा वो मेरे साथ यहाँ मंच में आएगा , मैं उसको इनाम दूँगा … पाटन में एक ही पिक्चर लगा है – पिक्चर का नाम है कका अउ भतीजा के मया । पिक्चर का नाम बताने वाले पाटन निवासी संतोष वर्मा को अमित जोगी ने मंच से 11,111 रुपया का इनाम दिया।

अंत में अमित जोगी ने पाटन की स्थिति को लेकर एक कविता सुनाई

पर्दे के पीछे चाचा-भतीजा

पर्दे के आगे साँप-नेवला

मिले हुए हैं कमल और पंजा

चुन के भेजा दाऊ, निकला वो खाऊ,

पाटनवासियों का बुरा हाल

दाऊ ने बनाया खूब माल,

अब चुनाव आ गया है,

पाटनवासी जाग गया है,

चाचा-भतीजा की पिक्चर जब उतरेगी

तभी पाटनवासियों की स्थिति सुधरेगी,

पिछड़ा, गरीब, जाति-जनजाति की यही पुकार,

अब की बार जोगी सरकार

पाटन के कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रमुख रूप से पार्टी अध्यक्ष श्री अमित जोगी , कोर कमिटी सदस्य तिलकराम देवांगन जी, महामंत्री महेश देवांगन जी, सतनामी समाज के धर्मगुरु मनहरणदास, पाटन विधानसभा प्रभारी सूर्यकांत तिवारी, भूपेंद्र पटेल, मखन ताम्रकार, फिरोज खान, रीति देशलहरे, पाटन विधानसभा अध्यक्ष शीतकरण महिलवार, कुंजेश चंद्राकर, डाकेश्वर साहू, सौरभ कामडे, चंद्रिका बघेल, रोहित बंजारे ,श्रीमती ओम टंडन, डालूराम साहू , पीलू देवांगन, यशवंत चंद्राकर, डॉ केशव राम साहू, देवेंद्र बंजारे, नर्मदा धीवर सहित हजारों की संख्या में जोगी कांग्रेसी उपस्थित थे।