बिलासपुर (वायरलेस न्यूज)आज शक्ति केन्द्र रेल्वे में बिल्हा विधानसभा प्रभारी डॉ अभिराम शर्मा और सह प्रभारी श्री अरुण पटनायक ,सयोजक श्री हनीफ भाई के द्वारा चुनाव से सबंधित मार्गदर्शन मिला,,,तथा शक्ति केन्द्र प्रभारी श्री एम,श्रीनू राव ,,शक्ति केन्द्र सयोजक गणेश सिंह परिहार के नेतृत्व में रेल्वे 5 बूथों में धरमलाल कौशिक को प्रचण्ड बहुमत से विजयी बनाने का संकल्प लिया गया इस अवसर पर 5 बूथों के अध्यक्ष ,,एम,वेंकट राव ,,सन्नी प्रसाद ,सूरज अरिहा ,पी,देव राजू,,राजेन्द्र सागर,सुरेश सिंह,सुरेश बिहारी,,विकास करवा,देवेंद्र काले,आर,किशोर राव,रज्जब अली,पी,श्रीनिवास राव,बजरंग सोनानी,शिवा, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे,,।