कोटा बिधानसभा प्रत्यासी प्रबलप्रताप सिंह जुदेव की चुनावी आम सभा मे..रही भारी भीड़.. हजारो की संख्या में महिला पुरुष रहे उपस्थित..जय जूदेव के नारों से.. रह रह कर गूंज उठता था पंडाल।
मुख्य बक्ता के रूप में पहुँचने वाली दबंग नेता केंद्रीय मंत्री महिला बल बिकास कल्याण विभाग मंत्री..स्मृति ईरानी हेलीकाप्टर में तकनीकी कमी आजाने के कारण नही पहुँच सकीं।
भाजपा की सभा मे जबरदस्त भीड़ देखकर .. भाजपा कार्यकर्ता खुश..विपक्षी सोच में।
कोटा बिलासपुर — कोटा बिधानसभा प्रत्यासी प्रबलप्रताप सिंह जूदेव के पक्ष में प्रचार करने कमल निशान पर वोट डालने की अपील करने, मुख्य रूप से अमेठी की सांसद, महिला बालविकास कल्याण मंत्री स्मृती ईरानी का आगमन होना था, लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों बस, हेलिकॉप्टर में कुछ तकनीकी समस्या आ जाने से ज्यादा लेट होने के कारण कोटा सभा स्थल पर नही आ पाई।
भारतीय जनता पार्टी के चुनावी महासभा में डीकेपी स्कूल मैदान कोटा में कई हजारों की संख्या में महिला,पुरुष,युवा कार्यकर्ता दोपहर 1 बजे से साम 5 बजे तक भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के उद्बोधन सुनते रहे, साथ ही बीच बीच मे नाचा पार्टी द्वारा अच्छे अच्छे गानों की प्रस्तुति भी सुनते रहे। जय जूदेव के नारे लगाते रहे।
सभी नेताओं ने भाजपा प्रत्यासी प्रबलप्रताप सिंह जूदेव को आगामी 17 नवम्बर को कमल छाप में बटन दबा कर बिजई बनाने की अपील की, साथ ही कहा कि कोटा बिधान सभा मे बिकाश की गंगा बहेगी,गांव गरीब किसान का बिकाश करेंगे। सबका साथ सबका विकास होगा। महतारी बंदन योजना का सभी लाभ ले, इस योजना के अंतर्गत 1000/-रुपये प्रति माह हर विवाहित महिला को मिलेगा यानी 12000/-रुपये प्रति साल एक महिला को मिलेगा, इसलिए महतारी बंदन फार्म भर कर जरूर जमा करें।
सभा को पूर्व बिधायक वरिष्ठ भाजपा नेता लोरमी श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने संबोधित किया,अपने चुनावी अनुभवों को साझा किया। पूर्व जिला अध्यक्ष राजा पांडे,अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष, जनता कांग्रेश जे से अभी हाल में ही भाजपा में शामिल हुए दबंग युवा नेता मनोज गुप्ता कोंचरा,महिला नेताओं सहित कई क्षेत्रीय एवम संगठन के नेताओं ने सभा को संबोधित किया।
प्रत्यासी प्रबलप्रताप सिंह जूदेव ने भी सभा मे उपस्थित जन समुदाय से अपील किया कि मेरे पिता स्व.दिलीप सिंह जूदेव ने अपनी मूछों की छत्तीसगढ़ की अस्मिता बचाने के लिए दांव में लगा दिया था। तब आपने जनता जनार्दन ने अपने मताधिकार का उचित प्रयोग करते हुए छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई थी, और हमारे राजघराने की लाज बचाई थी।
फिर प्रबलप्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि मेरे पिता बिलासपुर लोक सभा से चुनाव लड़े और आपका प्यार स्नेह वोट के रूप में मिला और आपने जिताया। पर यह आपका कर्ज है मेरे ऊपर अब भाजपा से मुझे प्रत्यासी बनाया गया है और आप मुझे अपना प्यार आशीर्वाद मताधिकार के रूप में कमल निशान पर बटन दबा कर बिजई बनाइये मैं क्षेत्र की आपकी सेवा कर इस कर्ज को उतारूंगा। और आप सबके साथ कोटा में ही निवासरत रहूंगा। हर मुसीबत में मैं चट्टान की तरह अपनी जनता और सहयोगियों के साथ खड़ा रहूंगा।इस क्षेत्र में आने वाली हर मुसीबत को मुझसे प्रबलप्रताप सिंह जूदेव से अब टकराना होगा, मैं खूंन के एक कतरे के शेष रहते तक आप सब की सेवा करूँगा और हर मुसीबत से पहले मैं सामना करूँगा। और बिकाश तो ऐसा होगा कि लोग कोटा का उदाहरण देंगे।
सभा मे उपस्थित अपार जनसमुदाय ने तालियों की गड़गड़ाहट से संकेत दिया कि अबकी बार प्रबलप्रताप, दोनों हाथ उठाकर मतदातओं ने प्रबलप्रताप सिंह जूदेव को जिताने का वादा किया।
मंच में बिलासपुर जिले और कोटा बिधानसभा के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहे सभी ने कई हजारों कार्यकरताओं की उपस्थिति को देखते हुए कहा कि अबकीबार जीतेंगे। और कार्यकर्ताओं ने कहा अब नही साहिबो ..बदल के रहिबो, जय जूदेव।
पूर्व जिला अध्यक्ष राजा पांडे ने कहा कि आप सब का आशीर्वाद भाई प्रबलप्रताप सिंह जूदेव को भरपूर मिल रहा है, तो आप सब चुनाव के बाद रायपुर सपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप