राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा” माह 2024 का आयोजन “विशाल हेलमेट जन जागरुकता रैली”

➡️ 15 जनवरी (सोमवार)
➡️ समय प्रातः 8:30 बजे
➡️ अरपा रिवहर व्यू *रैली का मार्ग*

➡️ अरपा रिवर यू से पुराना पुलहोते हुए ,देवकीनंदन चौक, सिम्स चौक, सदर बाजार से गोल बाजार, गांधी चौक,पुराना हाईकोर्ट से शिव टाकीज चौक तारबहार से लिंक रोड, अग्रसेन चौक, सत्यम चौक, डीआईजी तिराहा, इंदु चौक, राजीव गांधी चौक, नेहरू चौक, मुख्य डाकघर तिराहा, बृहस्पति बाजार रोड से जेल तिराहा से अंबेडकर चौक एवं पुलिस लाइन में समाप्त करेंगे , रैली पुलिस परेड मैदान में पहुंचेगी, इसके साथ ही “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024” प्रारंभ हो जावेगा।

रैली द्वारा स्लोगन बोर्ड के माध्यम से “हेलमेट की आवश्यकता एवं अनिवार्यता का संदेश दिया जावेगा”