दिल्ली स्थित दौलत राम कॉलेज ऑडिटोरियम में ओपी चौधरी देश भर के युवाओं को हार के आगे जीत है
रायगढ़ :- रायगढ़ विधायक एवम छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी दीया दिल्ली के वार्षिक सम्मेलन युवा अभ्युदय 2024 में बतौर मुख्य अतिथि आगामी 3 मार्च को शामिल होंगे। यह आयोजन दिल्ली स्थित दौलत राम कॉलेज ऑडिटोरियम में होगा। दीया दिल्ली द्वारा अपनी अधिकृत सोशल साइट के जरिए ओपी चौधरी के बतौर मुख्य अथिति शामिल होने की जानकारी देश भर के युवाओं को दी है। दीया दिल्ली के वार्षिक कार्यक्रम युवा अभ्युदय 2024 का उद्देश्य सिविल सर्विसेज सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को प्रगतिशील एवम उन्नत शील दिशा की जानकारी देना है। बेहतर सोच बेहतर के जरिए बेहतर कर्म और बेहतर संगति के जरिए कैसे युवा अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकते है। दीया दिल्ली ने इस आयोजन में निःशुल्क पंजीयन के लिए देश भर के युवाओं के लिए पंजीकरण लिंक https://forms.gle/RujS6z5WqXpRssTm7 उपलब्ध कराया है। दीया दिल्ली देश भर के ऐसे दिव्य महामानव को इस मंच के जरिए विचार रखने के लिए आमंत्रित करता है जिन्होंने अपने व्यक्तित्व की उत्कृष्टता से जीवनी की श्रेष्ठता से विश्वस्तरीय पद हासिल कर आम जनमानस को बदलाव के लिए प्रेरित किया है। छत्तीसगढ़ राज्य में रायगढ़ के विधायक ओपी चौधरी कलेक्टर की सेवा छोड़कर राजनीति में सिर्फ इसलिए शामिल हुए ताकि प्रदेश में बदलाव की अनुकरणीय मिशाल पेश कर सके। राजनीति में आने के कुछ महीनो बाद ओपी चौधरी ने पहला चुनाव ऐसे जगह से लड़ा जहां से भाजपा ने आजादी के बाद कभी जीत हासिल नही की। उनकी हार के चर्चे जीत से कही ज्यादा थे। उनकी हार ने इतिहास रचा और दो माह पूर्व रायगढ़ में हुए चुनाव में उन्होंने एतिहासिक मतों से जीत हासिल की। ओपी चौधरी जहां भी जाते है नया इतिहास रचते है। खरसिया से हराने के बाद ओपी चौधरी ने अनुभव के साथ शुरुवात की और सक्रिय राजनीति के साथ साथ वे उन्नत खेती के गुर सिखाते रहे इसके अलावा समय समय पर युवाओं को मोटी वेशनल स्पीच के जरिए प्रेरित करते रहे। प्रदेशभर के युवा ओपी चौधरी की विचारधारा से प्रभावित हो रहे है। बतौर वित्त मंत्री उनकी कार्यशैली ने आम जनमानस को प्रभावित भी किया है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.04.05क्रिकेटर परमत्मा पांडे ने मेलबर्न में चल रहे VTCA 1st XI रॉय शील्ड टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर शहर का मान बढ़ाया
Uncategorized2025.04.04*पांबन ब्रिज में दिखती है देश की बुलंदी*के अन्नामलाई अध्यक्ष, भाजपा तमिलनाडु The Country’s Glory Shines Through the Pamban Bridge*
Uncategorized2025.04.04*एनटीपीसी तलईपल्ली ने 46% वृद्धि के साथ 1.1 करोड़ टन कोयला उत्पादन कर रचा नया कीर्तिमान*
Uncategorized2025.04.03महामाया मन्दिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा ने गिरफ्तारी से बचने सेशन कोर्ट में लगाया अग्रिम जमानत याचिका, हुआ खारिज