तखतपुर (वायरलेस न्यूज़) -विकास खंड तखतपुर के अंतर्गत नवनियुक्त संकुल समन्वयको का अतिआवश्यक बैठक रखा गया ,बैठक में सभी समन्वयको ने दिनेश राजपूत को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया । बैठक में श्री राजपूत ने सभी समन्वयको को बधाई दिए साथ शासन के आदेशों निर्देशो का पालन करने व शासन की योजनाओं को बच्चो तक पहुंचाते हुवे ईमानदारी पूर्वक दायित्वों का निर्वहन करने कहा गया ।बैठक में

श्री गोरेलाल कश्यप,जीपी उपाध्याय ,विनोद शर्मा,वल्लभ रजक,राजेश चौबे ने भी संबोधित किया । बैठक में बलीराम रात्रे,अशोक पांडेय,राकेश पाठक,प्रकाश शर्मा,तामेश्वर दुबे,विजय कौशिक,अमरदीप शर्मा,रामभुवन यादव,आर डी लश्कर,सुरेंद्र दुबे,नर्मदा कौशिक,सुरेश खांडेकर,शिव ध्रुव,लावकान्त दुवेदी,मनोरमा बर्मन, रामकुमार देवांगन,भरत लाल मार्को,झाड़ूराम ध्रुव,नामदेव,रामावतार साहू,सहित संकुल समन्वयक उपस्थित रहे।