बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज़) काँग्रेस नेता प्रमोद नायक पर भीतरघात का आरोप निराधार निकला जिला पंचायत सदस्य शिवेन्द्र प्रताप कौशिक द्वारा लगाए गए आरोप की विस्तृत जांच की गई, यह स्पष्ट हो गया की चुनाव परिणाम की परिस्थिति के कारण भ्रम उत्पन्न हुआ था. विजय केशरवानी के नेतृतव मे 27 फरवरी को ग्राम ठनठन गया था. इस प्रकार प्रमोद नायक के खिलाफ भीतरघात के आरोप निराधार निकले है. उपरोक्त प्रकरण के पीछे प्रमोद नायक के खिलाफ षढयंत्र कहीं तखतपुर के बढे कांग्रेस नेता का हाथ तो नहीं रहा ?

नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रं. 07 (तखतपुर) से प्राप्त शिकायत पर सूक्ष्म पड़ताल के बिन्दु एवं तथ्य निम्नानुसार है: –

1. यह कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रं. 7 (अनारक्षित मुक्त) तखतपुर से आवेदनकर्ताओं में विशेष रूप से दो बार के जिलापंचायत सदस्य एवं सभापति जितेन्द्र पाण्डेय और शिवेन्द्र प्रताप कौशिक रहे। बिलासपुर जिला पंचायत के 17 सदस्य पदों पर पार्टी अधिकृत प्रत्याशियों की जो घोषणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी छ.ग ने किया था उस सूची में क्षेत्र क्रं. 07 को मुक्त रखा गया था।

2 यह कि मुक्त घोषित किये जाने की दशा में जितेन्द्र पाण्डेय द्वारा अपना नामांकन पत्र वापस के ले लिया गया था। जिसके उपरान्त दिनांक 08.02.2025 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी छ.ग से सहमति लेने के बाद शिवेन्द्र प्रताप कौशिक को कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया था।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दरमियान नगर निगम बिलासपुर से कांग्रेस पार्टी के महापौर प्रत्याशी (पराजित) प्रमोद नायक (जिलाउपाध्यक्ष कांग्रेस) के घर ग्राम ढनढ़न पहुंचे। यहाँ से फोन लगाने पर बातचीत से पता चला कि शिवबालक कौशिक उस समय दूरस्थ ग्राम गिरधौना में थे। प्रमोद नायक बिलासपुर वापसी के लिए गाड़ी पर चढ़ ही रहे थे कि शिवबालक कौशिक के पड़ोसी एवं प्रमोद नायक के पुराने परिचित जगमोहन कौशिक (जग्गू) ने उन्हे अपने घर चाय पीने के लिए आमंत्रित किया। श्री जगमोहन कौशिक के घर चाय पी कर प्रमोद नायक बिलासपुर के लिए सीधे रवाना हो गये।

रहे थे और इसी जिलापंचायत क्षेत्र से शिकायतकर्ता शिवेन्द्र प्रताप कौशिक कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी थे। चुनाव परिणाम में वह इस क्षेत्र क्रमांक 07 से विजयी भी हुए। ग्राम ढनढन इसी जिला पंचायत क्षेत्र में आता है।

यह कि चुनाव परिणाम आने के पश्चात जिला पंचायत क्षेत्र क्रं. 07 (तखतपुर) के ग्राम ढनढ़न से शिकायतकर्ता श्री शिवेन्द्र प्रताप कौशिक तीसरे स्थान पर रहे। ऐसे में शिकायतकर्ता को यह गलतफहमी हो गया कि प्रमोद नायक का ग्राम ढ़नढन आना मेरे खिलाफ चुनाव प्रचार का हिस्सा रहा।

यह कि शिकायतकर्ता तथा नवनिर्वाचित जि.पं. सदस्य श्री शिवेन्द्र प्रताप कौशिक ने अपनी जीत के पश्चात सचिन पायलट , महासचिव ए आई सी.सी. एवं प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ़ को प्रमोद नायक एवं अन्य दो लोगो के खिलाफ भीतरघात के आरोप का शिकायत पत्र प्रेषित किया है जिसकी प्रतिलिपि दीपक बैज , अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी छ.ग., डॉ. चरणदास महंत सी एल पी. लीडर छ.ग. विधानसभा, . भूपेश बघेल महासचिव ए.आई.सी.सी., पूर्व मुख्यमंत्री छ.ग., टी. एस. सिंहदेव , पूर्व उपमुख्यमंत्री, छ.ग., एवं विजय जांगिड़ , सह प्रभारी छ.ग. सहित विजय केशरवानी, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर (ग्रा.) को भी प्रेषित कर त्वरित कार्यवाही की मांग किया है।

यह कि प्राप्त शिकायत पर वस्तुस्थिति की जानकारी के लिए 27.02.2025 को जिला कांग्रेस बिलासपुर की एक कमेटी, जिसमें में स्वयं विजय केशरवानी अध्यक्ष, जिला आ कमेटी बिलासपुर, जितेन्द्र पाण्डेय, पूर्व सभापति जिला पंचायत एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश कौशिक ग्राम दनदन पहुंच कर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शिवबालक कौशिक से व्यक्तिगत मुलाकात का गाँव के अन्य लोगो से बातचीत कर वस्तुसि से अवगत हुआ।

प्राप्त शिकायत पर विस्तार से जानकारी इकट्ठा करने पर पाया गया कि शिकायतकर्ता श्री शिवेन्द्र प्रताप कौशिक को ग्राम ढनढ़न में चुनाव परिणाम घोषित होने पर तृतीय स्थान मिलने की वजह से गलतफहमी एवं भ्रम हो गया था। परिणाम घोषित होने के बाद जिला पंचायत क्षेत्र 07 से निर्वाचित होने के बाद की गई शिकायत में शिकायतकर्ता द्वारा कोई भी पुख्ता प्रमाण भी प्रस्तुत नही किया गया है।

प्रमोद नायक के आकस्मिक ढ़नढ़न दौरे की खबर ने शिकायतकर्ता के मन में परिस्थितिजन्य संदेह को उत्पन्न किया जो कि किसी भी चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी के मनोमस्तिष्क में स्वाभाविक रूप से उपजते रहता है।

उपरोक्त तथ्यों से स्पष्ट होता है कि शिकायतकर्ता शिवेन्द्र प्रताप कौशिक द्वारा प्रमोद नायक पर लगाया गया आरोप नितांत निराधार, असत्य एवं तथ्यहीन है। इसलिए शिकायत को निरस्त करने की अनुशंसा की जाती है। साथ ही विजयी प्रत्याशी को शुभकामना प्रेषित किया जाता है।