छिंदवाड़ा स्टेशन से यात्री के हजारों रूपये छीनकर भागे आरोपी को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार।

छिंदवाड़ा। वायरलेस न्यूज नेटवर्क। दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के आरपीएफ स्टाफ ने दिनांक 16 सितंबर .25 रेल्वे स्टेशन से एक व्यक्ति का हजारों रूपये को चोरी करके ले गया था आरपीएफ की विशेष टीम ने पोस्ट यात्री द्वारा की गई शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार करके GRP /CWA मे सुपुर्द कर दिया
आरपीएफ छिंदवाड़ा से मिली जानकारी के अनुसार श्रीमान मंडल सुरक्षा आयुक के मार्गदर्शन पर दिनांक 16 सितंबर 25 को जीआरपी थाना नैनपुर से स्थानांतरित होकर, GRP छिंदवाड़ा मे दर्ज विषयकित प्रकरण के आरोपी की खोजबीन एवं धरपकड़ में मुख्य भूमिका निभाते हुई आरक्षक जे.पठाक, आरक्षक अमर कुमार एवं शिखा साहू के द्वारा मामले के संलिप्त आरोपी नाम – रोहित कुमार सनोडिया वल्द चुन्नीलाल,हरिजन मोहल्ला,जिला-सिवनी मध्यप्रदेष, को सिवनी स्थानीय ऐरिया-छिंदवाडा चैक, सिवनी में घुमते हुये पाये जिसे पुछताछ हेतु रेसुब पोस्ट छिंदवाडा लाया गया,पुछताछ में उक्त व्यक्तिटी द्वारा घटना तिथि को फरियादी 6से 9,500 रूपए सिवनी स्टेशन में छीनना का अपराध करीत करना स्वीकर किया, आवश्यक दस्तावेजो के साथ आरोपी को दि. 17सितंबर .25 को समय 22.30 बजे GRP/CWA मे वैधानिक कार्यवाही हेतु सुपूर्द किया, GRP /CWA द्वारा एमएलसी उपरांत दि. 19 सितंबर 25 रात्रि समय 2.40 बजे आरोपी की सुपुर्दगी स्वीकार कर दर्ज प्रकरण 32/25 धारा 304 BNS दि. 16.9.25 मामले में संलग्न कर मामला संज्ञान में लिया गया l

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries