रायपुर (वायरलेस न्यूज़) कोरोना के कहर लगातार दुर्ग सहित छत्तीशगढ़ के लिए बढ़ती जा रही है ,कोई भी संक्रमित होने के बाद लगातार हॉस्पिटल के चक्कर लगा रहा है मुश्किल से बेड की जुगाड़ हो पा रही है

प्रदेश के गरियाबंद जिले के कांग्रेस की अध्यक्षा की आज कोरोना से मौत की खबर सबसे बड़ी है इससे पहले वे असम में चुनाव प्रचार करके लौटी थी ।जिसकी आज सुबह कोरोना से मौत की पुष्टि हुई।

सरकार भी कोरोना से निपटने की आधी अधूरी तैयारी में ,

खुद के भरोसे लड़े इस महामारी से ,मास्क का प्रयोग अवश्य करे,भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से बचे ।