*कोरोना वैक्सीन लगवाया, नागरिकों ने कर्तव्य निभाया*
बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) जहां एक तरफ कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है, वहीं संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान में भी अब तेजी दिख रही है। टीकाकरण केंद्रों पर सुबह से ही भीड़ उमड़ रही है। जिसे देख लग रहा है कि कोरोना को हराने को लोग भी संकल्पित हैं।
आज सीयू की प्रोफेसर डा गोपा बागची एवं उनके पति प्रो.डॉ शाहिद अली कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता वि.वि. ने भी सकरी स्थित सांस्कृतिक भवन कैंप पहुंच कोरोना की वैक्सीन लगवाई।प्रो.दम्पती ने कहा कि किसी लोगो को टीकाकरण लगवाने पर दरें नहीं आई हुई विपदा को भगाने में टीकाकरण अवश्य लगवाएं। अंत मे डॉ अली ने राज्य एवं केंद्र सरकार का आभार भी जताया है।
सोमवार को सकरी स्थित कैंप में लोग सुबह से ही टीकाकरण कराने के लिए पहुंचने लगे। इनमें ज्यादातर लोग ऐसे थे, जिन्हें किसी ने टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित नहीं किया था, बल्कि वह खुद ही उत्साह के साथ वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे। टीकाकरण कराने से पहले उन्होंने केंद्र पर जबरदस्त उत्साह के साथ अपनी आइडी दिखाई और खुद का सत्यापन कराया। कुछ ही देर में आत्मविश्वास के साथ टीकाकरण कराया। इसके बाद आधा घंटा निगरानी कक्ष में बिताया और फिर समय पूरा होने पर बाहर निकले। कई बुजुर्गों ने टीकाकरण के पश्चात केंद्र में बने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी ली। कोरोना वायरस के खतरे से खुद को सुरक्षित करके वह आत्मविश्वास से भरे नजर आए।
*जानें बिलासपुर की स्थिति:* इससे पहले सोमवार को प्रदेश में 2,11,346 वैक्सीन लगाया गया था।
बिलासपुर में 291 लोग पाजिटीव मिले और 3 की मृत्यु हुई है, कुल 1842 एक्टिव केस हैं।
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया