चेन्नई सुपर किंग और राजस्थान राॅयल के मध्य हो रहे मैच पर लगा था सट्टा दाॅव

मोबाईल फोन के माध्यम से ऑन लाईन तरीके से लगाया जाता था दाॅव


सटोरिये के कब्जे से 20,200/- रूपये नगदी बरामद

मौके से 2 मोबाईल, 1 नग एलईडी टीवी, 2 रिमोट, सट्टा पट्टी रजिस्टर जप्त

19,68,000/- रूपये का सट्टा पट्टी बरामद

नाम आरोपी-

शिवानंद सागर उर्फ शिवा पिता उर्धव सागर उम्र- 28 वर्ष, निवासी रेल्वे कालोनी जगदलपुर थाना बोधघाट जिला बस्तर छ0ग0
जगदलपुर 20अप्रैल 2021
वायरलेस न्यूज अरुण पाढ़ी/
रेल्वे कालोनी जगदलपुर में आई0पी0एल0 2021 के मैच में सट्टे का दाॅव लगाकर खेलाने वाले सटोरिये पर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करने में सफलता हासिल की गई है। ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुआ था कि रेल्वे कालोनी जगदलपुर में किसी व्यक्ति के द्वारा चेन्नई सुपर किंग और राजस्थान राॅयल के मध्य हो रहे आई0पी0एल0 20-20 मैच में मोबाईल फोन के ऑन लाईन तरीका से रूपये पैसे का दाॅव लगाकर सट्टा खेला रहा है।
सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अति. पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में रेड कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर दर्शित स्थल पर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान शिवानंद सागर उर्फ शिवा को रेल्वे कालोनी जगदलपुर के एक मकान में चेन्नई सुपर किंग और राजस्थान राॅयल के मध्य हो रहे आई0पी0एल0 20-20 मैच में मोबाईल फोन के माध्यम से दाॅव लगाकर सट्टा खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया। जिसके पास से मौके पर 20,200/- रूपये नगद, 02 नग मोबाईल, 01 एलईडी टीवी, 02 रिमोट, एक रजिस्टर जिसमें मैच के लेन देन का हिसाब किताब, सट्टा पट्टी 19,68,000/- रूपये लेख है मौके से बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी शिवानंद सागर के विरूद्व धारा – 4 (क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व कर मामले में गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-

निरी0 एमन साहू, उप निरीक्षक अरूण नामदेव, सउनि0 नीलाम्बर नाग, प्र0आर0 चोवा दास व साथी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief