रवि तंबोली के साथ कान्हा तिवारी –
रतनपुर /मानसून आने के संकेत मिलने भर से रतनपुर के रेत माफिया सक्रिय होकर अवैध रेत का भण्डारण करने मे लगे हुए है वही खनिज विभाग अपनी कुंभकर्णीय नींद से उठ ही नही पा रहा है रेत माफिया जहां खुंटाघाट दपती पुल के पास पोकलेन ,जेसीबी जैसे दानवकार मशीनो से अवैध रूप से रेत परिवहन मे लगे हुए है वही रेत को खनन के बाद संग्रहण कर रखा जा रहा है रेत संग्रहण व उत्खनन से शासन को लाखो का राजस्व नुकसान हो रहा है
मुख्य मार्ग पर संग्रहण कर रखा गया है रेत
रेत माफियाओ व्दारा बेखौफ होकर किस प्रकार रेत का उत्खनन किया जा रहा है इसका ताजा उदाहरण रतनपुर कोरबा मुख्य मार्ग पर खुटाघाट के पास रेत का अवैध उत्खनन है मेन रोड पर अवैध उत्खनन और नदी पर अवैध अतिक्रमण से आस पास मे निवासरत लोगो को काफी परेशानियो का सामना करना पड रहा है साथ ही शासन को लाखो करोडो का राजस्व हानि का बोझ उठाना पड रहा है

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief