बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) बिलासपुर रेल मंडल के, मंडल सुरक्षा आयुक्त, श्री ऋषि कुमार शुक्ला की अचानक बिगड़ी तबीयत। मौके पर पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के आला अधिकारी।
अचानक पेट में दर्द होने से मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि शुक्ला को कराया गया अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती। अपोलो हॉस्पिटल में मंडल सुरक्षा आयुक्त का किया जा रहा है उपचार। मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला को एकाएक पेट में दर्द होने पर अपोलो में किया गया है भर्ती। अपोलो के चिकित्सकों ने उनकी कोविड-19 और इसी समय कई तरह की जांच करायी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही उनका तत्परता से यथा योग्य उपचार शुरू किया जाएगा। हालांकि आरपीएफ सूत्रों का कहना है कि मंडल सुरक्षा आयुक्त को जब भर्ती किया गया था, उस समय की तुलना में, अब वे काफी बेहतर और सामान्य महसूस कर रहे हैं।