जशपुर(सुनीता गुप्ता वायरलेस न्यूज़) जशपुर जिले के युवाओं व जशपुर नगर के नगरवासियों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है जशपुर के भाजपा युवा नेताओ को युवा मोर्चा में जिला महामंत्री दीपक गुप्ता एवं जिला मंत्री मुकेश सोनी नमित सिंह अभिषेक मिश्रा निखिल गुप्ता जिम्मेदारी दी गई है।
जिला जशपुर के दायित्व मिलने पर पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन के लोगों ने जसपुर के युवाओं पर विश्वास करके संगठन ने जो दायित्व दिया है,उसका मैं पूरी निष्ठा,लगन से निर्वहन करेंगे। साथ ही जशपुर जिले के युवाओं को भाजपा युवा मोर्चा में जोडऩे का अधिक से अधिक प्रयास करूँगा।
भाजपा जिला के वरिष्ठ जन,पदाधिकारियों,युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं व नगरवासियों ने उन्हें बधाई दी और कहा कि निश्चित ही संगठन में नई जिम्मेदारी मिलने से इनके नेतृत्व में युवा मोर्चा की टीम नई ऊर्जा के साथ कार्य करेगी।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.05पंडित अमृतलाल दुबे बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी थे : डाॅ पाठक ,साहित्य अकादमी द्वारा “लोक साहित्य में लोक चेतना “विषय पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी आयोजित
Uncategorized2025.08.04रफा-दफा मेरे साथ ..
Uncategorized2025.08.04छत्तीसगढ़ की पुनरीक्षित हॉफ बिजली बिल योजना से 31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को मिलेगा पूर्ववत लाभ*
Uncategorized2025.08.04श्रावण के अंतिम सोमवार को केदार द्वीप में विधिवत रूद्राभिषेक पूजन सम्पन्न भूतनाथेश्वर महादेव की आराधना में डूबा हरिहर क्षेत्र मदकू द्वीप