जशपुर(सुनीता गुप्ता वायरलेस न्यूज़) जशपुर जिले के युवाओं व जशपुर नगर के नगरवासियों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है जशपुर के भाजपा युवा नेताओ को युवा मोर्चा में जिला महामंत्री दीपक गुप्ता एवं जिला मंत्री मुकेश सोनी नमित सिंह अभिषेक मिश्रा निखिल गुप्ता जिम्मेदारी दी गई है।
जिला जशपुर के दायित्व मिलने पर पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन के लोगों ने जसपुर के युवाओं पर विश्वास करके संगठन ने जो दायित्व दिया है,उसका मैं पूरी निष्ठा,लगन से निर्वहन करेंगे। साथ ही जशपुर जिले के युवाओं को भाजपा युवा मोर्चा में जोडऩे का अधिक से अधिक प्रयास करूँगा।
भाजपा जिला के वरिष्ठ जन,पदाधिकारियों,युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं व नगरवासियों ने उन्हें बधाई दी और कहा कि निश्चित ही संगठन में नई जिम्मेदारी मिलने से इनके नेतृत्व में युवा मोर्चा की टीम नई ऊर्जा के साथ कार्य करेगी।