रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) ,काबिल ऐ गौर,, रायगढ़ रेलवे स्टेशन के ठीक सामने एक नर्सिंग होम एवं नो पार्किंग का जो बोर्ड लगा हुआ है उसे रेलवे अपनी आंखें बंद कर रखी हुई है क्या रेलवे किसी अन्यत्र इस विज्ञापन बोर्ड को लगा सकती है मगर ऐसा लगता है रेलवे को इससे कोई इंटरेस्ट नही है। शायद उसे इसमें ही कमाई दिखती है। सम्बंधित विभाग के अधिकारी से निवेदन है कि उपरोक्त विज्ञापन एवं सूचना बोर्ड को कृपया सुव्यवस्थित स्थान पर लगवाने का कष्ट करें जिससे रायगढ़ रेलवे स्टेशन की अपनी पहचान यथावत बना रहे कहीं लुप्त ना हो जावे जो सैकड़ों वर्ष पुराना बना हुआ है और यात्रियों को आने जाने की परेशानी का सामना न करना पड़े रायगढ़ जिला अब इंडस्ट्रियल हब के तौर पर भी देश में अपना पहचान बना चुका है हमे कभी कभी लगता है जो यात्री गण वहाँ आना जाना करते है उनको देखकर दूसरे लोगों के मन ऐसा आभास होता होगा कि ये रेलवे स्टेशन की बजाय हम अस्पताल जा रहे हैं या अस्पताल से आ रहे है ।