बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 10 मोहर्रम हजरत सैय्यद शहीद इमाम हुसैन की याद में मुंगेली नाका चौक में गुलशने रज़ा यंग मुस्लिम कमेटी की जानिब से सर्व धर्म के लोगो के लिए शरबत और लंगर का इंतेजाम किया गया इस मौके में राजू खान,रेहान रज़ा,बशीर भाई, नाजिम खान,फारुख खान, अब्दुलरशीद,नफीस, ईमरान, लतीफ़, वाहिद साबरी,मो.इस्लाम,सुखदेव दास, संजय टंडन, सोनू दुबे, राहुल दास, विजय यादव, दिलीप कौशिक, गोलू दास, रोहित राजपूत उपस्थित थे

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief